
रेनुसागर गुरूद्वारे में आयोजित हुए विविध कार्यक्रम
पंजाब से आये जत्थे ने गाया सबद-कीर्तन
सोनभद्र,अनपरा। बैशाखी पर्व पर सिख समुदाय के लोगों ने रेनुसागर स्थित गुरुद्वारा में विविध कार्यक्रम आयोजित किये। जिसमें रेनुसागर, अनपरा, बीना, शक्तिनगर, बैढ़न, सिंगरौली से आये हुए सिक्ख समुदाय के लोगों के साथ ही भारी तादात में हिंदुओं ने भी शिरकत की। पंजाब से आए जत्थे ने सबद-कीर्तन किया।
जिसका वहाँ उपस्थित लोगों ने लुत्फ उठाया। गुरू ग्रंथ का पाठ भी अनवरत होता रहा।

रेनुसागर गुरुद्वारा कमेटी ने कार्यक्रम में सहयोग देने के लिए रेनुपावर डिवीजन के हेड केपी यादव और एचआर हेड शैलेंद्र विक्रम सिंह को सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर आयोजित लंगर में हजारों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। सरदार रिंटू गिल ने बैशाखी की महत्ता बताते हुए सिक्खों के इतिहास और पंच प्यारे की दास्तान बताई। इस मौके पर आर पी सिंह,आकाश खत्री,अजीत सिंह कंग, दीदार सिंह, प्रीतपाल सिंह, दारा सिंह, सतेंद्र सिंह कंग, विक्रमजीत सिंह सोढ़ी, रंजीत सिंह, रविजीत सिंह कंग, मंगा, शोखी, केवल आदि मौजूद थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal