जी.के.मदान
पिपरी/सोनभद्र मां काली मंदिर जीआईसी रोड पिपरी के प्रांगण में विगत 20 वर्षों की भांति इस वर्ष भी शनिवार की रात भव्य देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। देवी गीतों की बही बयार में भक्तगण मंत्रमुग्ध नजर आए। पिपरी तुर्रा चौराहे के समीप मां काली मंदिर के परिसर में भव्य देवी जागरण एवं विशाल भंडारे का शुभारंभ नगर के युवा समाजसेवी गुरमीत सिंह उर्फ मिट्टी सरदार के द्वारा मां के दरबार में अखंड ज्योत प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात जनपद के प्रसिद्ध गायक सुशील जोहरी ने चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है की प्रस्तुति कर भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया।इस दौरान मां काली,भोले शंकर, राधा कृष्ण, सुदामा की भव्य झांकियां प्रस्तुत की गई।खचाखच भरे परिसर में महिला एवं पुरुष तथा बच्चों ने देवी गीतों का आनंद उठाया तथा भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर समिति की सदस्य सीमा सिंह, मंदिर के पुजारी तेज नारायण मिश्रा, राहुल मिश्रा, सूरज कनौजिया,आशुतोष पांडे, आदित्य सोनी,सहित दर्जनों कार्यकर्ताओं एवम नगर के श्रद्धालु भक्तों का विशेष सहयोग रहा।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal


