सोनभद्र,अनपरा। अनपरा तापीय परियोजना के फायर यूनिट ने अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ समारोह पूर्वक किया। इस दौरान 14 अप्रैल 1944 को मुंबई डॉकयार्ड के जहाज में लगी आग को बुझाते हुए शहीद हुए जवानों और अधिकारियों के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखा।
बतौर मुख्य अतिथि मौजूद मुख्य महाप्रबंधक अखिलेश सिंह ने दमकल कर्मियों को अग्निशमन के बचाव की शपथ दिलाई। अपने सम्बोधन में उन्होंने अगलगी से बचाव के लिए सतर्क रहने और मापदंडों पर खरा उतरने की सलाह दी। परियोजना में गृहणियों को आग से बचने का उपाय बताने को कहा। इस दौरान यूनिट द्वारा ओबरा में किये गए सराहनीय कार्य को भी बताया गया। कमांडेंट मनीष कुमार राय ने बताया कि एक सप्ताह तक यहाँ विविध कार्यक्रम आयोजित कर लोगो को अगलगी होने पर तत्काल में करने वाले उपायों के बारे में जानकारी दी जाएगी। फस्ट एड फायर फाइटिंग ट्रेनिंग, फायर डेमोस्ट्रेशन आदि आयोजित किये जायेंगे। इस मौके पर जीएम प्रशासन आरपी सिंह, सहायक कमांडेंट अग्नि चन्दपाल, निरीक्षक एपी सिंह, वीके प्रिंस, नीलेश कुमार, प्रदीप कादयान, पीके सिंह, विकास, साजन कुमार, नरेश कुमार आदि मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal