शाहगंज/सोनभद्र(सर्वेश श्रीवास्तव) सबस्टेशन शाहगंज के पाँच फिडरो में शाहगंज, खजूरी,अरंगी,बरवा,गौरीशंकर के अंतर्गत लगभग 50 गाँवों की विद्युत आपूर्ति सुबह 9बजे से अनवरत् 5बजे सायं तक बंद कर दिया जा रहा है। इस भीषण गर्मी में किसानों की सब्जी की फसल सूखने के कगार पर हैं साथ ही व्यापारियों के व्यापार पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। सेलफोन पर सबस्टेशन पर ऑपरेटर पद पर तैनात प्रदीप ने बताया कि जेई के द्वारा निर्देश दिया गया है कि सुबह 9बजे से सायं 5बजे तक आपूर्ति बंद रखा जाए जिससे क्षेत्र में शार्ट सर्किट से होने वाली आगजनी की घटनाएं न होने पाए अगले आदेश आने तक विद्युत आपूर्ति बंद रखा जाएगा जबकि छपका से दोपहर में भी विद्युत आपूर्ति अनवरत् सबस्टेशन को दिया जा रहा है। किसान और व्यापारियों ने उच्च अधिकारीयों से बिजली आपूर्ति पुर्व की भाँति वहाल करने की मांग की है ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal