*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर (सोनभद्र) केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की रिहंद इकाई में अग्निशमन शाखा द्वारा एनटीपीसी रिहंद अग्निशमन केंद्र पर अग्निशमन सुरक्षा सप्ताह का उदघाटन एवं शहीदों को श्रद्धांजलि कार्यक्रम संपन्न हुआ । अग्निशमन दिवस के अवसर पर अग्निशमन केंद्र परिसर में शहीदों को रिट चक्र व पुष्पांजलि अर्पित कर अग्निशमन सेवा सप्ताह का शुभारंभ किया गया । आयोजन का शुभारंभ मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी ने अन्य अतिथियों के साथ 14 अप्रैल 1944 को बाम्बे डॉक यार्ड में लगी भीषण अग्नि दुर्घटना में शहीद हुए जवानों को रिट चक्र एवं पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया । मुख्य अतिथि द्वारा बल के जवानों, परियोजना कर्मियों एवं सभी संबंधित लोगों को अग्नि सुरक्षा के प्रति जागरूकता लाने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई । इस वर्ष भारत सरकार द्वारा अग्नि से बचाव के लिए “आग बुझाने से बेहतर, आग की रोकथाम ” का थीम घोषित किया गया ।
इसके पूर्व कार्यक्रम के शुरुआती दौर में दो मिनट का मौन रख कर उक्त भीषण अग्निकांड के 66 अधिकारियों, 89 फायरमैन तथा 700 अन्य कुल 855 शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई । कार्यक्रम के दौरान निरीक्षक (अग्निशमन) मनीष कुमार ने अग्निशमन सेवा दिवस के बारे में लोगों को विस्तृत रूप से जानकारियाँ देते हुए अपने संबोधन के जरिए मुख्य अतिथि एवं आगंतुकों का स्वागत किया । इस अवसर पर संयंत्र कर्मियों, विद्यार्थियों एवं रिहंदवासियों के लिए सुरक्षा सप्ताह के दौरान आयोजित कार्यक्रमों की सम्पूर्ण की जानकारी भी दी । आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि व सह अतिथियों द्वारा आग से रोकथाम विषय पर पुस्तिका व पम्पलेट का विमोचन किया गया ।
कार्यक्रम की समाप्ति पर सहायक समादेष्टा (अग्निशमन) देव चंद ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन इंस्पेक्टर (अग्निशमन) मनीष कुमार ने किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप से महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे, महाप्रबंधक (एफ़ एम) एम रमेश, अपर महाप्रबंधक (सुरक्षा) कामेश्वर प्रसाद, अपर महाप्रबंधक ई नन्द किशोर, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) उपेंद्र कुमार मिश्रा, वरिष्ठ प्रबंधक (मा0 सं0) अजय सिंह, एनटीपीसी आफिसर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष जे पी पाण्डेय, इंस्पेक्टर आर के गंगवार, सहायक उप निरीक्षक (अग्नि) यू के शर्मा, एस के जैन, एन एस बिष्ट अन्य व एनटीपीसी, सीआईएसएफ के अधिकारीगण, मीडियाकर्मी उपस्थित रहे ।