*रामजियावन गुप्ता*
— मांगी नाव न केवट आना
बीजपुर(सोनभद्र) बीजपुर स्थित श्री बेड़िया हनुमान मंदिर पर चल रहे नव दिवसीय श्री राम कथा के नवें दिन श्री राम सीता के बनवास की कथा सुनकर भावुक हो गए भक्तगण । कथा वाचक राम मोहन दास (रामायणी) के श्री मुख से राम और केवट का भक्तिमय संवाद, शूर्पनखा का नाक कान काटा जाना, खर दूषण बध, सीता हरण,राम हनुमान मिलन,रावण बध और राम राज्याभिषेक का ह्रदय स्पर्शी वर्णन सुनकर भक्तगण झूम उठे।स्वामी जी कथा को सुनने के लिए दुद्धी विधायक हरिराम चेरो भी कथा में शामिल हुए और आरती भी किया। कथा के नवें दिन आचार्य सुदर्शन महाराज ने यजमान राजेश सिंह पत्नी समेत के द्वारा पूजा पाठ और आरती सम्पन्न कराया। बेड़िया हनुमान मंदिर के महंत ने बताया कि रविवार को भव्य भंडारे का भी आयोजन किया गया हैं। कार्यक्रम में मुख्य रूप से सतवंत सिंह, उपेंद्र सिंह,संदीप,अजय सिंह,अनिल त्रिपाठी, रघुराज सिंह, रामजियावन गुप्ता, विनोद गुप्ता, संजय अग्रवाल के साथ साथ सैकड़ों की संख्या में महिला,पुरूष भक्तगणों ने भक्ति का रसपान किया।