
*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र) एनटीपीसी की रिहंद परियोजना में कार्यरत अनु0 जाति/अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के तत्वावधान में रविवार को डॉ0 भीमराव की 128 जयंती समारोह विविध आयोजनों के बीच मनाई गई । सुबह प्रभातफेरी का आयोजन किया गया । प्रभातफेरी का शुभारंभ बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित उप महाप्रबंधक (टीएसी) देबाशीष मण्डल ने फीता काटकर एवं डॉ0 साहब की फोटो प्रतिमा पर अन्य सहअतिथियों के साथ माल्यार्पण करके किया । प्रभातफेरी रिहंद परियोजना के आवासीय परिसर स्थित एनएच-5 से प्रारम्भ होकर एनएच-4 व एनएच-2 से गुजरते हुए संगम प्रेक्षागृह में पहुँच कर एक समारोह में परिणित हो गई ।
संगम प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह के दौरान मुख्य अतिथि श्री मण्डल ने अन्य सहअतिथियों के साथ अंबेडकर जयंती के उपलक्ष्य में पूर्व में आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया ।
कार्यक्रम में मुख्य रूप अनु0 जाति/अनु0 जनजाति कर्मचारी कल्याण संघ के अध्यक्ष ईश्वर देव राम, उपाध्यक्ष कनक लाल, महासचिव अशोक कुमार, संयुक्त सचिव कृष्ण कुमार, कर्मचारी कल्याण संघ के महासचिव कमल कान्त के साथ-साथ परमेश्वर भारती, आशा राम, विनीत, कृष्णा अमर एवं समिति के अन्य पदाधिकारी व सदस्यगण उपस्थित थे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal