@भीमकुमार
दुद्धी। आज जय बजरंग अखाड़ा समिति के नेतृत्व में टाउन क्लब मैदान से सभी बजरंगी साथियों के साथ बाइक जुलूस,दुर्गा वाहिनी,विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल,हिन्दू युवा वाहिनी के साथ हजारों की संख्या में भव्य झाँकी रथ के साथ जुलूस निकाला गया। जुलूस नगर में भ्रमण करते हुए मां काली मोहाल से वापस लौट कर संकट मोचन मंदिर के पास जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा आयोजन कमेटी ने अखाड़े का आयोजन किया गया।
जिसमें दुद्धी, मलदेवा, धनौरा, खजूरी ,जाबर,बिडर, डूमरडीहा,रन्नू, गुलालझारिया,निमियाडीह,टेढ़ा के कलाकारों ने अपनी अपनी कला का प्रदर्शन दिखाया। जिसके बाद जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा इस वर्ष रात करीब 8:30 बजे तक संकट मोचन मंदिर के सामने लाठी डंडे,गड़ासा,तलवार के साथ अस्त्र-शस्त्र से प्रदर्शन किया। अखाड़ों से आए बजरंगीयों ने अखाड़ा के गुरु गोपाल जी की देखरेख में कराई गई।
इस अवसर पर मुख्य रूप से डॉ राज किशोर सिंह,कन्हैया लाल अग्रहरी, गोपाल गुप्ता,रामलोचन तिवारी,बालकृष्ण जायसवाल, डॉ मिथिलेश जायसवाल, देवेंद्र, सुरेन्द्र गुप्ता, राजेश जौहरी, दिनेश आढ़ती,रविन्द्र जायसवाल, सुरेन्द्र अग्रहरी ,भोला जायसवाल, राजेन्द्र श्रीवास्तव, दिनेश अग्रहरी, दीपक जौहरी,मनीष,भोलू,विकास,सोनू,चन्द्रिका जायसवाल,राहुल नितिन,अंकित राजेश प्रेमनारायण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन रामलोचन तिवारी,रामपाल जौहरी ने किया। सुरक्षा के मद्देनजर से पी ए सी के साथ अन्य थाना क्षेत्र के थानाध्यक्ष मौजूद रहे।