8.65 लाख से कराया जा रहा नाली निर्माण में हो रहा घटिया मैटेरियल का प्रयोग

सोनभद्र । चोपन विकास खण्ड चोपन ग्राम पंचायत में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना वर्ष 2018-19 के तहत श्याम चरण के घर से रामा के घर तक नाली का निर्माण कार्य का शुभारंभ किया गया है। जिसकी कार्य आईडी 3163005053/WC958486255822991120 जिसकी प्राकलित लागत 8.65 लाख से बनाया जा रहा है।जिसका कार्य महीनों पहले शुरू किया जा चुका है लेकिन यह कार्य जब मौके पर देखा गया

image

तो यह पाया गया की ग्राम प्रधान के कमाई के लालच की वजह से यह कार्य पूर्ण रूप से घटिया मैटेरियल से किया जा रहा है ईट एकदम घटिया 3 नंबर का प्रयोग किया जा रहा है जो कि 1 चोट भी नही टिक पा रहा है यह कार्य मे आधा से ज्यादा सिर्फ पुरानें ईट व फसस्सी से जोड़ाई की जा रही है

image

और पुराने ईटो को तोड़ कर गिट्टी की जगह डाला जा रहा है आधा निर्माण हुई नाली थोड़ा से भी धक्का लगने से ध्वस्त हो जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ग्राम प्रधान द्वारा राजस्व की चोरी करते हुऐ सोन नही से निकल रही चोरी की बालू से यह निर्माण कार्य कराया जा रहा है व ग्राम पंचायत में अन्य कार्य भी इसी तरह ले चोरी के बालू से किया जा रहा है साथ ही आपको बताते चले कि फर्जी परमिट का किया जाता है प्रयोग ।साथ ही गड्ढा खन के कार्य को अधूरे में छोड़ दिया गया है जो कि कभी भी दुर्घटनाओं को अंजाम दे सकता है। नाली निर्माण कार्य की जाँच को लेकर सावित्री देवी अध्यक्ष महिला सुरक्षा एवं जन सेवा ट्रस्ट ने लिखित तौर पर जिलाधिकारी सोनभद्र,मुख्यविकास अधिकारी,खण्ड विकास अधिकारी से की।

Translate »