जिलाधिकारी सोनभद्र वित्त पोषित कुलडोमरी व  अनपरा ग्राम समूह पेय जल योजना के शीघ्र निर्माण के लिये दिये निर्देश

डीएमएफ फंड से लग रहे वाटर ट्रीटमेंट प्लांट से अनपरा,कुलडोमरी परिक्षेत्र के 50-50 हजार लोगो को मिलेगा शुद्ध पेय जल

वाटर ट्रीटमेंट प्लांट निर्धारित समय दिसम्बर 2020 के 6 माह पहले बन कर होगा तैयार

सोनभद्र ,अनपरा।जिला धिकारी सोनभद्र अंकित अग्रवाल ने प्रधानमंत्री जिला खनिज योजना अंतर्गत उत्तर प्रदेश जल निगम द्वारा ऊर्जांचल के अति प्रदूषित क्षेत्रों में वित्त पोषित कुलडोमरी व अनपरा ग्राम समूह पेय जल योजन अंतर्गत क्षेत्र के नागरिकों के लिए शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से डिबुलगंज में बन रही वाटर ट्रीटमेंट प्लांट का आज औचक निरीक्षण कर संतोष जताते हुये निर्धारित समय दिसम्बर 2020 के पहले निर्माण करने का आवश्यक निर्देश दिये ।जिससे अनपरा व कुलडोमरी परिक्षेत्र के लगभग 50 -50 हजार लोगों को शुद्ध पेयजल आसानी से मुहैया हो सकेगा।वाटर ट्रीटमेंट प्लांट शुरू होने से आधुनिक तकनीक वाले इस जल संयंत्र से गर्मी के मौसम में पानी की समस्या से जूझ रहे क्षेत्रवासियों को काफी राहत मिलेगी। प्लांट से जुड़ने वाले पाइप लाइन बिछाने का भी कार्य तेजी से किया जा रहा है। उम्मीद जताई जा रही है कि अगले वर्ष से क्षेत्रवासियों को घर-घर पाइप लाइन के सहारे शुद्ध पेयजल मिलना शुरू हो जाएगा।
उत्तर प्रदेश जल निगम राबर्ट्सगंज के अधिशासी अभियंता फरिदर राय ने बताया कि वित्त पोषित अनपरा व कुलडोमरी ग्राम समूह पेय जल योजना में लगने वाले वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट से नागरिकों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराया जायेगा। दोनों परियोजना की अनुमानित लगत लागत 8871.80 करोड़ रुपये करोड़ रुपये है। इस परियोजना से 10 हजार लोगो को पाइप कनेक्शन प्रभावित क्षेत्रों को दिया जायेगा। जिसमें 50 -50 हजार की आबादी को सीधा लाभ मिलेगा। हलाकि प्रत्येक कनेक्सन धारक को 50 रूपए वाटर टैक्स भी देना होगा।उन्होंने बताया कि परियोजना को पूरा करने के लिए निर्धारित दिसम्बर 2020 में लक्ष्य को पूरा करना है । परन्तु प्रयास किया जा रहा है किंतु अनपरा थर्मल पावर ,रेलवे एवं एन एच का अपेक्षित सहयोग मिला तो कार्य को निर्धारित समय से 6 माह के अंदर ही पूरा कर लोगों को घर-घर शुद्ध पेयजल आपूर्ति शुरू कर दी जाये। अनपरा तथा परासी के आशिंक भाग में पेयजल आपूर्ति के लिए बुधवार को अनपरा परिक्षेत्र में पाईप लाईन डालने का कार्य तेजी से किया जा रहा है। आधुनिक तकनीक वाले इस जल संयत्र से ग्रीष्म ऋतु में जल संकट से जूझने वाले कुलडोमरी की जनता को बड़ी राहत मिलेगी। सामाजिक कार्यकर्ता बल्केश्वर सिंह ने कहा कि डीएमएफ फंड से कराये जा रहे इस कार्य की बड़ी राशि ऊर्जांचल में खर्च होने से नागरिकों मे हर्ष व्याप्त है।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय, तहसीलदार दुद्धी,शशिभूषण मिश्रा ,हिमांशु यादव,सहायक अभियंता संजय कुमार,पीसी यादव,एवं सहायक अभियंता सीबी सिंह मौके पर मौजूद रहे।

Translate »