*उच्च स्तर पर संदीप तो प्राथमिक स्तर मे रंजन रहे अव्वल
आशीष गुप्ता/पंकज सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर विकास खंड के लिलासी ग्राम सभा में स्थित राजा चंडोल इंटर कालेज में प्रत्येक वर्ष की भांति राजा चंडोल प्रतिभा सम्मान परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें संबंधित न्याय पंचायत के करीब 10 स्कूलों के कक्षा आठवीं तथा कक्षा पांचवी के 170 विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। कड़ी निगरानी के साथ हुई परीक्षा का परीक्षाफल परीक्षा से 1 घंटे बाद ही विद्यालय के प्रधानाचार्य जयंत प्रसाद द्वारा घोषित किया गया। परीक्षाफल घोषणा के समय उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए विद्यालय के प्रबंधक डॉ0 लखनराम जंगली ने बच्चों के इस प्रतियोगी परीक्षा में भाग लेने के लिए बधाई दिया तथा अपने स्वरचित कविताओं से बच्चों से जुड़ने की भरपूर कोशिश की बच्चे भी कवितासुनकर उस पर टिप्पणियां किये। प्रतिभा सम्मान परीक्षा में आठवीं स्तर पर प्रथम स्थान संदीप कुमार को मिला जिन्हें ₹1000 की नगद राशि के साथ सम्मानित किया गया वहीं दूसरे स्थान पर भगत सिंह को ₹500 तथा तीसरे स्थान पर शिवशंकर सिंह को 300 रु0 नकद पुरस्कार के साथ सम्मानित किया गया। प्राथमिक स्तर के परीक्षा में प्रथम स्थान रंजन कुमार , द्वितीय स्थान नीरज कुमार तथा तृतीय स्थान अर्जुन कुमार को मिला जिन्हें क्रमशः 500रु0,400रु0, 300रु0 देकर सम्मानित किया गया। इसके अलावा सभी प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।इस दौरान विद्यालय के अध्यापक राम लखन यादव, रामसकल, आशीष गुप्ता ,अशोक गुप्ता, सतनारायण यादव, श्यामचरन,भाग्य नारायण सिंह ,प्रमिला देवी ,कंचन देवी, ललिता ,अमर सिंह ,पिंटू ,दिनेश जायसवाल तथा रविकांत गुप्ता एडवोकेट , अभिभावक गण समेत प्रतिभागी बच्चे मौजूद रहें।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
