रोहित सिंह/पंकज सिंह@sncurajanchal
मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए आज म्योरपुर परिषद के द्वारा नेशन फर्स्ट वोटिंग मस्ट अभियान चलाया गया।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद म्योरपुर के कार्यकर्ताओ ने राष्ट्रब्यापी अभियान के तहत लोकसभा चुनाव मे मत प्रतिशत बढ़ाने और युवाओ कि भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए म्योरपुर कस्बा के बिडला विद्या मंदिर इण्टर मीडिएट काॅलेज व कैमूर आदिवासी इंटर कालेज म्योरपुर मे मानव श्रृँखला बनाकर जनता से राष्ट्रपुनर्निर्माण में अपना मत सुनिश्चित करने का आह्वान किया । साथ ही साथ विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओ द्वारा शपथ भी दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित छात्र/छात्राओ को संबोधित करते हुए अभाविप के प्रदेश कार्यकारणी सदस्य विनीत कुमार ने कहा मतदान एक मात्र ऐसा साधन है जिससे देश की जनता स्वयं अपने देश का विकास निर्धारित कर सकती है,एक भी मत देश के लिए गलत सरकार चुनने से रोक सकता है मतदान से ही सरकार को पता चलता है कि देश की जनता उनसे संतुष्ट है या नही क्यों कि जनता संतुष्ट होगी तो हर बार वहीं सरकार आएगी । आप अपने वोट से लोकतंत्र को मजबूत बना सकते हैं । इस मौके पर नगर संयोजक अमित सिंह नगर मंत्री संदीप पांडे साहिब खान सहित विद्यालय के अध्यापक मौजूद रहे ।