सोनभद्र। शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज में रामदेव योग समिति/ युवा भारत के तत्वावधान से आरम्भ निःशुल्क योग कक्षा में आज मुख्य रूप से ओबरा थानाध्यक्ष विजय प्रताप सिंह और विशाल केशरी ने कहा आचार्य अजय कुमार पाठक पाठक योग/आयुर्वेद से पूरे समाज की असली सेवा कर रहे है,मुझे गर्व प्रतीत हो रहा है इनके माध्यम से अब तक कि सोनभद्र की सबसे बृहद/बडी योग कक्षाओं का संचालन इनके माध्यम से किया जा रहा है जिसमे कई रोगों का उपचार योग /आयूर्वेद के माध्यम से दूर किया जा रहा है ।
आचार्य(योग गुरु) अजय कुमार पाठक जी ने कहा कि आज कल के आधुनिक प्रवेश में हर व्यक्ति को योग करना बहुत आवश्यक है योग व्यक्ति की आंतरिक आवरण को मजबूत कर रोग से लड़ने की क्षमता को बढ़ाता है योग शिक्षक आयुष बंसल/यस गर्ग जी कहा कि हमारे गुरु योग गुरु अजय पाठक जी ने योग और आयुर्वेद के माध्यम से पूरे प्रदेशों में सोनभद्र के धरती का सम्मान बढ़ाकर और नियमित राष्ट्र निर्माण में प्रातः बेला में विद्यार्थियों को योग और आयुर्वेद का प्रशिक्षण देकर समाज को पूर्ण रूप से स्वास्थ बनाने का जो संकल्प लिया है ये अति सराहनीय कार्य है ।
आज के योग सत्र का शुभारभ ॐ के उच्चारण व ईश्वर की आराधना से प्रारंभ हुई। डेढ़ घण्टे के प्रशिक्षण में स्वस्थ रहने के लिए विभिन्न अभ्यास कराए गए, वहीं पानी पीने व भोजन के उचित तरीकों के बारे में बताया गया। शिक्षा निकेतन इंटरमीडिएट कॉलेज के पूर्व छात्र रहे योग गुरु स्वामी रामदेव जी पुत्र स्वरूप/प्रिय शिष्य आचार्य अजय कुमार पाठक और युवा भारत/रामदेव योग समिति के दिशा निर्देश में वरिष्ठ प्रवक्ता प्रमोद चौबे, योग शिक्षक आयुष बंसल,यस गर्ग के सानिध्य में योग का निःशुल्क प्रशिक्षण प्रारम्भ कर दिया गया है। इसके पूर्व महीने भर से योगाभ्यास शिविर निरंतर चल रहा है ।
गुनगुना पेयजल करें ग्रहण, भोजन के बाद न लें पानी
मनुष्य के तापमान के अनुरूप गुनगुना पेयजल ही ग्रहण करें। गर्मी आ रही है। फ्रिज का या ठंडा पानी कदापि न ग्रहण करें। सुबह खाली पेट तीन गिलास पानी लें। भोजन के तुरंत बाद पानी न ग्रहण करें। भोजन में नमक के साथ दूध न लें। पानी या भोजन बैठकर ही ग्रहण करें। भोजन के बाद वज्र आसन में बैठने से पाचन क्रिया ठीक रहती है। आज मुख्य रूप से सिंह आसान और हास्य आसान प्रतियोगिता हुई जिसमें ओबरा थानाध्यक्ष महोदय जी योग साधको को पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया । कार्यक्रम में मुख्य रूप ताईकण्डो शिक्षक शिव कुमार प्रजापति जी, योग शिक्षक आयुष बंसल,यस गर्ग,हिमाशु,रवि,श्याम,उत्कर्ष,सचिन,अंचल,ऋषिका,प्रीति,अंजलि,पूर्वी,सोनम,पूजा,वैभवी,तमाम छात्र मौजूद रहे ।