डीह बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य देवी जागरण
देवी, देवताओं की जीवंत करती झांकियां सजाई गई
काली, मां दुर्गा, भोलेनाथ, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्णा, बजरंग बली आदि का भव्य झांकी प्रस्तुत होने पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए।
सोनभद्र अनपरा। श्री डीह बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम के दौरान देवी गीतों की बही धारा जयकारा लगाते रहे भक्त गणों का जनसैलाब।
परासी ग्राम पंचायत के नूरिया मोहल्ले में श्री डीह बाबा सेवा समिति द्वारा आयोजित भव्य देवी जागरण कार्यक्रम मां दुर्गा का भव्य श्रृंगार किया गया। इस दौरान देवी जागरण का आयोजन किया गया। इस अवसर पर समाजसेवी के सी जैन ,आर डी सिंह,श्री डीह बाबा सेवा समिति के अध्यक्ष नितेश सिंह चौहान प्रभाशंकर मिश्रा ,मनीष श्रीवास्तव ने मां दुर्गा का विधि विधान से पूजा अर्चन करते हुए देवी जागरण का शुभारंभ किया।
इस दौरान जय माँ वैष्णो देबी जागरण रेनुकूट के कलाकारों ने मां के सानिध्य में पूरी रात देवी गीतों की धारा बहाई।…
इस दौरान पूर्वाचल के लोकप्रिय गायिका फिरदौस खान ने मनोहारी सुर में तेरी जगमग जगमग जले माँ ज्योति नूरानी है कि प्रस्तुति खूब वाहवाही लूटी।जब भक्त नहीं होंगे तो भगवान कहां होंगे–पुनीत पागल ने गीत गाकर लोगों को जयकारा लगाने के लिए विवश कर दिया। सुशील मौर्य ने चुनरिया ओढ़ के –गीत प्रस्तुति पर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। अजीत चौधरी ने चलो बुलावा आया है —भजन पर श्रोताओं ने जमकर जयकारा लगाया।
इस दौरान मां काली, मां दुर्गा, भोलेनाथ, शंकर-पार्वती, राधा-कृष्णा, बजरंग बली आदि का भव्य झांकी प्रस्तुत होने पर लोग मंत्रमुग्ध हो गए। आयोजित देवी मां के जागरण कार्यक्रम में देवी, देवताओं की जीवंत करती झांकियां सजाई गई। रात भर देवी भजनों से मां की भक्ति में भक्त डूबे रहे। जयकारे गूंजते रहे। चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है। शेर पे सवार होके आजा शेरावालिए। माता प्रकट हो दूर संकट हो। अंबे मां जगदंबे, मां शिवानी मां कल्याणी, मां मेरी मां से मिला दे मुझे, ममता का है वास्ता तुझे जैसे देवी भजनों पर भक्त मां के गुणगान करते रहे। दिलीप कुमार व रानी ने एक से बढ़कर झांकियां प्रस्तुत की। जिसमें देवादिधेव, मां काली, मां दुर्गा, मां राधा -कृष्ण सहित अन्य झांकियां आकर्षण का केंद्र रही। इस मौके पर रामनरेश वैशवार,मनीष वैशवार,दिलीप गुप्ता,सुमित,प्रमोद शुक्ला,आकाश पांडेय, कुंदन सहित हजारो की संख्या में लोग मौजूद रहे।