
प्रयागराज के नवनियुक्त जिला अध्यक्ष बनाए गए शिवाकांत
सोनभद्र,अनपरा।
पत्रकार कल्याण परिषद के जिला इकाई सोनभद्र की अनपरा के होटल श्री राम इंटरनेशनल में हुई बैठक में पत्रकार कल्याण परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वेदांती त्रिपाठी ने प्रयागराज के युवा पत्रकार को जिला अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है श्री वेदांती त्रिपाठी ने अपने वक्तव्य में कहा- शिवाकांत यादव के कंधों पर महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है। उम्मीद है शिवाकांत जी इस जिम्मेदारी को बखूबी से निर्वहन करेंगे ।उन्होंने उनके मनोनयन से संगठन को मजबूती की पूरी आशा की है ।साथी इस संगठन के विस्तार कर प्रयागराज में पत्रकार कल्याण परिषद के दबे कुचले छोटे छोटे पत्रकार को जोड़ कर संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे ।वहीं प्रदेश सचिव रवि मिश्रा ने शिवाकांत को जिम्मेदारी सौंप कर उम्मीद जताई है शिवाकांत जी अपने कार्यों पर खरे उतरेंगे उनके मनोनयन से सोनभद्र इकाई के रंग बहादुर रामाशंकर हरिशंकर यादव शिव बहादुर सोनम यादव आर पी सिंह कृष्णा सिंह रवि जीत कंग संतोष शर्मा संतोष सोनी चंद्रमौली मिश्रा इंद्रेश आदि ने बधाई देते हुए हर्ष जताया है।कार्यक्रम के अंत में दैनिक जागरण के वरिष्ठ पत्रकार रहे अतुल शाह व अनपरा के समाजसेवी लोकप्रिय कोतवाल को राष्ट्रीय अध्यक्ष बेदांती त्रिपाठी व जिला अध्यक्ष आर पी सिंह ने किया सम्मानित
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal