सुकृत में एक क्रेशर सीज,चार के खिलाफ नोटिस जारी

सोनभद्र।पर्यावरण के मानक को पूरा न करने पर बुधवार को सदर एसडीएम यमुनाधर चौहान के नेतृत्व में खनन विभाग की टीम ने सुकृत स्थित एक क्रशर प्लांट को सीज कर दिया। इसके आला टीम ने चार अन्य क्रशर प्लांटों की जांच कर तत्काल सुधार का निर्देश दिया। प्रशासनिक टीम की छापेमारी से खनन क्षेत्र में हड़कंप मचा रहा।

image

सुकृत स्थित क्रशर प्लांटों में पर्यावरण के मानक की अनदेखी का मामला काफी लंबे समय से चल रहा है। इसकी शिकायत समय-समय पर पर्यावरण प्रेमियों द्वारा उठाया जाती रही है। ऐसी ही एक शिकायत पर शासन ने जिलाधिकारी को निर्देशित किया था कि सुकृत में संचालित क्रशर प्लांटों की जांच कर यह सुनिश्चित किया जाए कि क्या वह पर्यावरण के मानक को पूरा कर रहे हैं। ऐसे में बुधवार को सदर एसडीएम के नेतृत्व में खनन व प्रदूषण विभाग के कर्मचारियों ने सुकृत के पांच क्रशर प्लांटों का निरीक्षण किया। एसडीएम श्री चौहान ने बताया कि यह कार्रवाई शासन के निर्देश पर की गई है। बताया कि ज्योति स्टोन के नाम संचालित क्रशर प्लांट को सीज किया गया है, जबकि अन्य चार प्लांट संचालकों को जल्द ही बेहतर व्यवस्था करने का निर्देश दिया गया है। कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मानक के विपरित कार्य करने वाले सभी क्रशर प्लांटों पर कार्रवाई की जाएगी। चेतावनी देते हुए कहा कि किसी भी सूरत में मानक के विपरित क्रशर प्लांटों के संचालन की अनुमति नहीं दी जाएगी।

Translate »