
*रामजियावन गुप्ता*
बीजपुर(सोनभद्र)भगवान के कान और गाल बहुत ही सुंदर है ठोड़ी बहुत ही सुंदर है होठ लाल लाल पंखुड़ियों जैसे है नासिक का तो वर्णन संभव ही नही है बाल चिकने और घुघराले है जिनको माता ने बहुत प्रकार से सवांर दिया है।भगवान राम की सुंदर बाल लीलाओं का वर्णन बीजपुर बाजार स्थित बेड़िया हनुमान मंदिर परिसर में चल रही नौ दिवसीय संगीतमय श्रीराम कथा अमृत वर्षा में कथा वाचक राममोहन दास रामायणी ने बखूबी किया कथा वाचक बताते है कि बचपन से ही लक्ष्मण जी की राम जी के चरणों मे प्रीति रही और भरथ और शत्रुघ्न दोनों भाइयों में स्वामी और सेवक की जिस प्रीति की प्रशंसा है वैसी प्रीति हो गयी वैसे तो दशरथ जी के चारो पुत्र शील रूप और गुण के धाम है लेकिन सुख के समुंद्र श्री रामचन्द्र सबसे अधिक है।कथा में भगवान राम के बाल काल का सुंदर वर्णन सुन श्रोतागण आनन्दित हो उठे कथा से पहले यजमान पवन गर्ग ने रामायण जी की आरती की।इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में भक्त श्रोताजन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal