
शक्तिनगर।एनटीपीसी लिमिटेड उत्तरी क्षेत्र स्थित समस्त इकाई की बैडमिंटन प्रतियोगिता.2019 आवासीय परिसर स्थित इंद्रप्रस्थ क्लब में खेली गयी। इस प्रतियोगिता में सिंगरौलीए विध्यनगर, रिहन्द नगर उंचाहार तथा मेजा की बैडिमिन्ट टीमों ने हिस्सा लिया तथा अपने खेल कौशल का बेहतर प्रदर्शन किया । उत्तरी क्षेत्र बैडमिंटन प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मेजवान सिंगरौली विद्युत गृह तथा एनटीपीसी विंध्याचल विद्युत गृह के मध्य खेला गयाए जिसमें विध्याचल विद्युत गृह की टीम विजयी रहीं । दिनांक 05 अप्रैल से दिनांक.09 अप्रैल .2019 तक खेली गयी बैडिमिंट प्रतियोगिता का फाइनल मैच उचाहार तथा विंध्याचल विद्युत गृह के मध्य खेला गया । कड़ी मशक्त.जोरदार मुकाबले के मध्य विध्यनगर की टीम ने उचाहार की टीम पर विजय दर्ज करायी । प्रतियोगिता के दौरान उपस्थित दर्शक दो हिस्सा में दिखे । कुछ दर्शकों ने विध्यचाल विद्युत गृह की टीम का हौसला अफजायी किया वहीं कुछ लोगों ने उचांहार की टीम का उत्साह बढ़ाया । फाइनल मैच के दौरान बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित श्री एण्केण्तिवारीए कार्यकारी निदेशक विंध्याचलए श्री देवाषीष सेनए मुख्य महाप्रबंधक महाप्रबंधक सिंगरौली वी एम राजन प्रचालन एवं अनुरक्षण एस सी नायक महाप्रबंधक प्रचालन क्लब के अध्यक्ष द्वारा संयुक्त रूप में विजेता .उपविजेता को शील्ड प्रदान किया तथा सभी प्रतिभागियों को भी उनके उत्साहवर्द्धन में स्मृति चिन्ह प्रदान किया गया । प्रतियोगिता का संयोजन संचालन श्री पीण्केण्बर्नलवालएवरिष्ठ प्रबंधक यमानव संसाधन द्वारा किया गया । बर्नलवाल के आभार ज्ञापन से उत्तरी क्षेत्र बैडिमिन्ट प्रतियोगिता का सम्पन्न हुई । प्रतियोगिता के दौरान इंद्रप्रस्थ क्लब में काफी चहल.पहल रही ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal