मधुपुर/सोनभद्र(धीरज मिश्रा) प्रधानमंत्री ने किसान सम्मान निधि के तहत किसानों को हर साल छः हजार रूपए देने की घोषणा की थी इस निधि के तहत हर ऐसे किसान जिनके पास लगभग आठ बीघे से कम भूमि है उनको हर चार महीने में दो हजार दिये जाने की बात प्रधानमंत्री ने कही थी।
जिसके तहत सरकार द्वारा किसानों को एक किश्त का पैसा पहले ही उनके खाते में भेजा जा चुका है । उसी तरह अब दूसरी किश्त भी किसानों के खाते में आने लगी है जिससे किसानों के खुशी का ठिकाना नहीं है तमाम ऐसे किसान जिनके आय का खेती के अलावा कोई साधन नहीं है और उनके पास खेती करने में लगने वाले पैसे की व्यवस्था नहीं हो पा रही थी उनके लिए ये किसान निधि के तहत मिल रहे पैसे संजीवनी की तरह है।