कनहर सिंचाई परियोजना अमवार में जाकर समीक्षा बैठक की-डीएम-एसपी

सोनभद्र/दिनांक 09 अप्रैल, 2019। जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने संयुक्त रूप से कनहर सिंचाई परियोजना अमवार में जाकर समीक्षा बैठक की। जिलाधिकारी श्री अग्रवाल ने सिंचाई परियोजना डूब क्षेत्र सुन्दरी, कोरची, भिसुर, अमवार, कुड़ारी, बरखोहरा, गोहड़ा, रन्दहटोला, बघाड़ु, सुगवामान व लाम्बी प्रधानों से मुलाकात की और स्थानीय समस्याओं के बारे में जाना। स्थानीय नागरिकों द्वारा डूब क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं के बारे में अवगत कराने पर, मौके पर मौजूद जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने भरोसा दिलाते हुए कहा कि सभी को अनुमन्य सुविधाएं प्रदान की जायेंगी। जिलाधिकारी ने मौके पर मौजूद उप जिलाधिकारी दुद्धी कृपा शंकर पाण्डेय, तहसीलदार व अधिशासी अभियन्ता कनहर सिंचाई को आवष्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि डूब क्षेत्र से जुड़े स्थानीय नागरिकों को सभी तरह के अनुमन्य सुविधाएं मुहैया करायी जायेगी। मौके पर मौजूद अधिषासी अभियन्ता कनहर सिंचाई परियोजना ने बताया कि 2 हजार 200 लोगों का पुनर्वास की धनराशिपूरी दी जा चुकी है। आगामी आने वाले बरसात से पहले जो मुआवजा पा चुके हैं, वे आवंटित प्लांट में अपना मकान बनाकर रहे। बारिस होने पर जिनके मुआवजा दिये जा चुके हैं, उन क्षेत्रों में पानी का भराव होने लगेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि उप जिलाधिकारी दुद्धी व सिंचाई परियोजना अमवार के अधिकारी समन्वय स्थापित कर सभी देनदारियों का निस्तारण करना सुनिष्चित करें। इस दौरान जिलाधिकारी श्री अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल ने मौके पर मौजूद नागरिकांं से मतदान करने के लिए अपील भी किया। कनहर सिंचाई परियोजना के समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक श्री सलमान ताज पाटिल, उप जिलाधिकारी दुद्धी श्री कृपा शंकर पाण्डेय, तहसीलदार, डीपीआरओ श्री आर0के0 भारती, कनहर सिंचाई परियोजना के अभियन्तागण, डूब क्षेत्र के प्रधानगण व क्षेत्रीय नागरिकगण मौजूद रहें।

Translate »