ऑफिस में कलीग्स से सम्बंध सुधारने के लिए गॉसिप करने से बचें और काम पर फोकस करें

[ad_1]


लाइफस्टाइल डेस्क. आप मनपसंद जॉब तो चुन सकते हैं और कभी-कभी बॉस भी, लेकिन आपके कलीग्स कैसे होंगे, ये आपके बस में नहीं है। जानिए ऐसी 5 बातें जिन्हें अपनाकर आप कलीग्स के साथ सम्बंध बेहतर रख सकते हैं।

  1. अक्सर देखने में आता है कि लोग वर्क प्लेस में फ्रेंड तलाशने लगते हैं। उनसे अपने दिल की बात करने लगते हैं। ऐसे में भूल जाते हैं कि पर्सनल और प्रोफेशनल रिलेशनशिप दो अगल-अलग चीजें हैं। ऑफिस में आप जितना प्रोफेशनल रहेंगे उतना ही बेहतर होगा। अपने काम से काम रखें। न अपनी पर्सनल लाइफ उनसे डिस्कस करें न उनके बारे में जानने की कोशिश करें। वरना कई बार आपकी भावुकता में शेयर की गई बातें आपके लिए मुसीबत का कारण बन सकती हैं।

  2. हिंदी में एक कहावत है जहां दो बर्तन हैं वो आपस में खटकेंगे ही। सो आप चाहकर भी इससे बच नहीं सकते हैं। कई बार किसी काम को लेकर या बात को लेकर हमारा किसी सहयोगी से वैचारिक मतभेद हो जाता है और हम उससे बात करना बंद कर देते हैं। इसका सबसे बेहतर इलाज है कि आप प्रॉब्लम से भागें नहीं बल्कि उसका सामना करें। उसे बात कर सुलझाएं। आप उससे अकेले में बात करें। जो शिकायत है या फिर जिस बात से डिस्टर्ब हैं उसे शांति से संतुलित शब्दों में कह सकते हैं।

  3. परसाईं जी ने ठीक फरमाया है कि जो आनंद निंदा रस में है वो और कहां। लेकिन ऑफिस में होने वाली गॉसिप आपके जॉब हेल्थ के लिए खराब होती है। कुछ लोगों को जब भी मौका मिलता है तो बॉस और कलीग्स की बुराई, गॉसिप में लग जाते हैं। थोड़े समय के लिए ये अच्छा तो लगता है, लेकिन इसके दूरगामी परिणाम खतरनाक हो सकते हैं। आपके द्वारा कही बात को कोई कलीग नमक-मिर्च लगाकर आगे बोल सकता है। इससे न केवल शर्मिन्दगी होगी बल्कि आपकी नौकरी पर भी खतरा हो सकता है।

  4. हम अपने डेली रूटीन पर नजर डालें तो पाते हैं कि हमारा अधिकांश वक्त ऑफिस में ही गुजरता है। ऐसे में आप केवल सेल्फ सेन्टर्ड होकर काम नहीं कर सकते हैं। ऑफिस में आपके जूनियर से लेकर सीनियर, कलीग्स से लेकर बॉस सब होते हैं, सो ऑफिस में मिलजुलकर काम करें, लोगों से कटकर न रहें। किसी से चीख-चिल्लाकर बात न करें और न अपशब्दों का प्रयोग करें। अगर किसी साथी को काम समझ में नहीं आ रहा है और आप जानते हैं तो उसकी हेल्प जरूर करें। सभी से प्रेम से पेश आएं।

  5. ऑफिस में अपने काम से काम रखना सबसे जरूरी है क्योंकि सबसे पहले आपका काम ही है जो आपको सबसे आगे रखता है। साथ ही अन्य सहकर्मियों के बीच आपकी पॉजिटिव इमेज बनाने में भी मददगार साबित होता है। जब एक बार आपकी इमेज कर्मठ कर्मचारी के रूप में बन जाती है तो आपके अन्य साथी भी काम से संबंधित छोटी-बड़ी बात में आपकी सलाह को जरूरी मानने लगते हैं। इससे आपका मान बढ़ता है साथ ही ऐसे में आपकी तरक्की की संभावना भी खुलती हैं।

    1. Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


      To improve relation with the colleague in the office avoid gossip and focus on work

      [ad_2]
      Source link

Translate »