जिलाधिकारी ने क्रशर संचालको को नियमानुसार खनन करने के लिये दिये निर्देश

सोनभद्र/दिनांक 08 अप्रैल, 2019। खनन पट्टा धारक व क्रशर संचालक नियमानुसार खनन व खनन सामग्री का परिवहन करें। किसी भी दशा में नियम विरूद्ध कार्य न करें। मानक के अनुरूप खनन व खनन परिवहन कराने वालों को अपेक्षित सहयोग दिया जायेगा और गैर कानूनी कार्य करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त बातें जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने सोमवार को अवैध परिवहन/खनन परिवहन के नियंत्रण सम्बन्धी खनन पट्टा धारकों व क्रशर संचालकों के साथ ही आयोजित बैठक में कहीं। जिलाधिकारी ने कहा कि नियमानुसार खनन व खनन परिवहन करने वालों के लिए कोई दिक्कत नहीं है। अभियान चलाकर खनन व खनन परिवहन की जॉच राजस्व विभाग, पुलिस विभाग, परिवहन विभाग व खनन विभाग की संयुक्त टीम द्वारा की जायेगी। जो वाहन नियम विरूद्ध खनन परिवहन करते हुए पाया जायेगा, उस वाहन/स्वामी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराते हुए विधिक कार्यवाही अमल में लायी जायेगी और जो क्रशर संचालक अनाधिकृत रूप से ओवर लोडिंग कराने में लिप्त पाया जायेगा, उन क्रषर संचालकों के खिलाफ भी कड़ी कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने कहा कि खनन पट्टा धारकों व क्रशर संचालकों को लोक सभा सामान्य निर्वाचन,2019 मेंं अपेक्षित सहयोग करने की बात कहते हुए कहा कि क्रशर संचालक व पट्टा धारक खदानों व क्रशरों में काम करने वाले मजदूरों को जागरूक करें कि वे चुनाव में मतदान अवष्य करें। उन्होंने कहाकि आगामी चुनाव के मतदान के दिन खनन व क्रषर को पूरे तरीके से 19 मई, 2019 को मतदान के महत्वा के निमित्त बंद रखेंगें। बैठक में जिलाधिकारी श्री अग्रवाल, पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल,प्रभागीय वनाधिकारी संजीव कुमार सिंह, वरिष्ठ कोषाधिकारी अजय कुमार सिंह,उप जिलाधिकारी सदर यमुनाधर चौहान,पुलिस क्षेत्राधिकारी अभिषेक कुमार सिंह, एआरटीओ एस0पी0 सिंह, खान अधिकारी श्री के0के0 राय, क्रषर एसोसिएषन के पदाधिकारीगण, परिवहन/ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारीगण आदि मौजूद रहें।

Translate »