श्री ज्वालामुखी चैत्र नवरात्र मेला-
सोनभद्र,शक्तिनगर ।शक्तिपीठ मां ज्वालामुखी मंदिर प्रांगण में चैत नवरात्र में लगने वाले मेला के निमित्त एनटीपीसी परियोजना द्वारा मंदिर प्रांगण एवं मेला परिसर तथा मुख्य मार्ग पर स्ट्रीट लाइट की व्यवस्था जनसुविधार्थ किया गया है पर मंदिर के आस-पास परियोजना की भूमि पर अवैध रूप से आबाद अतिक्रमणकारियों द्वारा बड़े पैमाने पर कटिया मारी बिजली चोरी की जा रही थी जिससे मंदिर प्रांगण में विद्युत सप्लाई प्रभावित हो रही थी इस संबंध में मंदिर प्राधिकृत पुजारी द्वारा शिकायत पंजीकृत कराया गया था जिस को संज्ञान में लेते हुए एनटीपीसी सिंगरौली परियोजना प्रबंधन द्वारा कटिया हमार बिजली चोरों पर कार्रवाई करते झरना के पास लगभग 300 अतिक्रमणकारियों पर कार्रवाई कर बिजली काट कर बिजली उपकरण को जप्त कर लिया गया परियोजना के संबंधित अधिकारियों ने बताया कि नवरात्र में आने वाले तीर्थ यात्रियों को कोई असुविधा ना हो इसके लिए मंदिर प्रांगण एवं सार्वजनिक स्थलों पर बिजली सप्लाई दुरुस्त यह जाने के लिए यह कार्रवाई की गई है जो आगे भी जारी रहेगी।