@भीमकुमार
दुद्धी। बीआरसी परिसर में स्थित इंग्लिश मॉडल स्कूल में गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी एडमिशन की भारी भीड़ के कारण टेस्ट प्रतियोगिता आयोजित की गयी। ज्ञातव्य है कि उक्त मॉडल स्कूल में शासन के निर्देशानुसार अंग्रेजी माध्यम से शिक्षा दी जाती है। स्कूल की प्रसिद्धि का आलम यह है कि प्रवेश के लिए खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।इसी परेशानी से बचने के लिए एडमिशन टेस्ट का आयोजन किया जाता है।क्षेत्र के अभिभावकों का कहना है कि अब हमारे बच्चे भी निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं कॉन्वेंट से कहीं बेहतर शिक्षा निःशुल्क मिल रही है।इस बाबत खण्ड शिक्षा अधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि मॉडल स्कूल में सारे कार्य मानक के अनुसार ही हो रहे हैं।
बच्चों के लिए फर्नीचर, योग्य शिक्षक, नियमित शिक्षण आदि सारी कसौटियों पर यह विद्यालय खरा उतर चुका है। मानक के अनुरूप ही प्रवेश लिया जायेगा।इस अवसर पर एबीआरसी शैलेश मोहन,नीरज कन्नौजिया, रेनू कन्नौजिया, शिक्षक अविनाश गुप्ता, जितेन्द्र चतुर्वेदी, शगुफ्ता, दिलीप आदि उपस्थित थे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

