सोनभद्र।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने रविवार को मतदाता जागरूकता अभियान को लेकर विशाल इंटरनेशनल में प्रेस वार्ता आयोजित की। बतौर मुख्य वक्ता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोकसभा जिला संयोजक सनद मिश्रा ने कहा कि परिषद नेशन फर्स्ट ,वोटिंग मस्ट कार्यक्रम के तहत अधिक से अधिक मतदान करने और कराने को लेकर पूरे प्रदेश में जागरुकता अभियान चला रहा है |
वहीं कुछ बौद्धिक वर्ग द्वारा नोटा के प्रयोग को प्रचलन में लाया जाना समाज के लिए गुमराह पूर्ण है , एक एक मत से बहुमत बनता है | इसलिए नोटा से दूरी बनाते हुए एक बेहतर प्रत्याशी का चयन कर मजबूत लोकतंत्र का निर्माण किया जाना समाज के हित में होगा | इस संपूर्ण क्रियावन्यता के लिए विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता घर घर जाकर लोगों को मताधिकार का अधिक से अधिक प्रयोग किए जाने पर जोर देंगे, क्योंकि विगत वर्ष लोकसभा चुनाव में मात्र 53 प्रतिशत का मतदान सोनभद्र में हुआ जो दुर्भाग्यपूर्ण है | लेकिन इस वर्ष परिषद द्वारा तमाम ऐसे कार्यक्रमों का संचालन करके मतदान प्रतिशत को बढ़ाए जाने का काम किया गया है ,जिसमें प्रमुख रूप से नवीन मतदाता पंजीकरण के द्वारा लगभग 1660 युवा मतदाताओं को जोड़ा गया है जो मताधिकार का पहली बार प्रयोग करेगें | वक्ता जिला संगठन मंत्री अवनीश राय मानस ने कहा कि पूरे राष्ट्र में छात्रों की बहुलता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करना होगा | समाज को शोषित करने वाले स्थापित न हो ,आतंकवाद ,माओवाद व राष्ट्र द्रोहीयों को वोट के जरिए चोट करने की आवश्यकता है | इसलिए कार्यकर्ता मतदान के लिए आम जनमानस को प्रेरित करते हुए दलगत राजनीति से ऊपर उठकर बिना किसी प्रलोभन व दबाव के एक मजबूत लोकतंत्र को स्थापित करने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाए | इसके लिए परिषद कार्यकर्ता संकल्पित हैं | विद्यार्थी परिषद के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य विपुल शुक्ला ने कहा कि देश को कुठाराघात से बचाते हुए मजबूरी और लाचारी का खात्मा करना होगा , जनपद के सभी क्षेत्रों में विद्यार्थी परिषद द्वारा 11 इकाईयों पर कार्यशाला लगाकर मतदान का प्रशिक्षण किया जाना सुनिश्चित है |
जागरूकता अभियान के दौरान विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अभिषेक अग्रहरी ,छात्र संघ उपाध्यक्ष परमेंद्र यादव, पुस्तकालय मंत्री दीपू शर्मा ,सौरभ सिंह ,जिला मीडिया प्रमुख अभिषेक सोनी ,जीव प्रकाश मिश्रा, अंकित द्विवेदी, धर्मेश पांडेय, कुमार चौबे ,सात्विक सिंह ,सूरज कुमार यादव, प्रियांशु सोनकर इत्यादि कार्यकर्ता मौजूद रहे | संचालन विद्यार्थी परिषद के नगर मंत्री अभिषेक अग्रहरी ने किया l