रामजियावन गुप्ताबीजपुर (सोनभद्र)एनटीपीसी की रिहंद परियोजना के स्पोर्ट्स काउंसिल द्वारा सोन-शक्ति स्टेडियम में खेल को बढ़ावा देने के उद्देश्य से चार दिवसीय रिहंद स्पोर्ट्स फेस्टिवल का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (रिहंद) ए के मुखर्जी व विशिष्ट अतिथि महाप्रबंधक (ओ एंड एम) रंजन कुमार एवं महाप्रबंधक (अनुरक्षण) जी सी चौकसे उपस्थित रहे । अपने सम्बोधन में मुख्य अतिथि ने कहा कि खेल से मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है । इससे केवल शारीरिक व मानसिक विकास ही नहीं बल्कि स्वस्थ्य मनोरंजन भी होता है । खेल में हार-जीत का नहीं बल्कि खेल भावना का महत्व होता है। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि श्री मुखर्जी व विशिष्ट अतिथि ने विजेता प्रतिभागियों को मेडल व पुरस्कार प्रदान किया ।कार्यक्रम के शुरुआती दौर में फनगेम्स का आयोजन किया गया, जिसमें 3-16 वर्ष के बच्चों ने प्रतियोगिता में भाग लिया । अगली कड़ी में एनटीपीसी के कर्मचारियों व उनकी गृहणियों हेतु फनगेम्स के साथ-साथ एथलेटिक मीट का भी आयोजन किया गया । जिसमें काफी संख्या में कर्मचारियों व उनकी गृहणियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया । केन्द्रीय विद्यालय, सेंट जोसफ व डीएवी स्कूल के विद्यार्थियों हेतु भी एथलेटिक मीट का आयोजन किया गया । कर्मचारी वर्ग में कृष्णा व महिला वर्ग में अंकिता ने सबसे ज़्यादा पदक हासिल किए ।कार्यक्रम का संयोजन स्पोर्ट्स काउंसिल रिहंदनगर के अध्यक्ष के सी सिंहा राय व सचिव मयंक गुप्ता ने किया । रिहंद स्पोर्ट्स फेस्टिवल को सफल बनाने में आशुतोष पाण्डेय, मुकेश कुमार, संजू, संतोष विश्वकर्मा, राघवेंद्र, महिमा, रामानन्द व राजेन्द्र प्रसाद का विशेष योगदान रहा ।