सोनभद्र। जिले में पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत जिलाधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने आरोग्य केंद्र सोनभद्र से नौनिहालों को दो बूंद जिंदगी की पोलियो की दवा पिला कर किया। पल्स पोलियो महाभियान 2019 का शुभारंभ जिलाधिकारी ने 10 मार्च को मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय पर बच्चों को पोलियो ड्रामा पिलाकर किया था।
बताते चले कि जनपद सोनभद्र 2002 में ही पोलियो मुक्त हो चुका है जबकि हमारा देश 20154 मे पोलियो से मुक्त हो गया था लेकिन जबतक पूरा विश्व इस महाबीमारी से मुक्त नही हो जाता तब तक इसके दुबारा आने की संभावना बनी रहती है।वर्तमान समय मे पाकिस्तान और अफगानिस्तान में पोलियो के मरीज मिले है।इस दौरान जिलाधिकरी अंकित कुमार अग्रवाल ने कहा कि आज जनपद में पल्स पोलियो बूथ डे मनाया जा रहा है।
जिले में पल्स पोलियो के लिये कुल 1092 बूथ बनाये गए है जिसमे 3 लाख 75 हजार परिवार अपने पाल्यो को पोलियो की खुराक पिलायेंगे। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग के साथ ही बेसिक शिक्षा विभाग और जिला कार्यक्रम विभाग लगा हुआ है जो विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों पर पाल्यो को लाकर दवा पिला रहे है।
जिले में पोलियो के उन्मूलन के लिए रैलियों व अन्य माध्यमो से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस दौरान मुख्य चिकित्साधिकारी एसपी सिंह,अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बीके अग्रवाल,सूचना विभाग से नेसार अहमद समेत लायंस क्लब के जिलाध्यक्ष किशोरी लाल भी अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे।