बभनी सोनभद्र(अरुण पांडेय/ विवेकानंद)रामनवमी को लेकर महौल भगवा हो गया है। हिन्दू नव वर्ष के साथ ही राम नवमी के अवसर पर युवाओं ने बाइक पर सवार होकर भव्य जुलूस निकाला। उनके एक हाथ में भगवा झंडा तो दूसरे हाथ में तिरंगा था।रामनवमीं आयोजन समिति के अगवाई में निकाली गई बाइक रैली में आरएसएस, विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल के साथ अन्य हिन्दू संगठनों के सदस्य शामिल रहे।
युवाओं का कहना है कि भगवा हमारे सनातन धर्म का प्रतीक है तो तिरंगा हमारे राष्ट्र् का स्वाभिमान है। हमें दोनों को साथ लेकर चलना है। सनातन धर्म की भी रक्षा करनी है और राष्ट्र सेवा में किसी तरह की कमी न रह जाये, इसका भी ध्यान रखना है।
बाइक जुलूस में शामिल सभी युवाओं के पास भगवा रंग का गमछा व माथे पर सफा व हाथों में झंडा पताका था। सभी लोग जय श्री राम के नारे लगा रहे थे। पूरा माहौल भगवामय हो गया था।
एक ही नारा, एक ही नाम-जय श्री राम,जय श्री राम, भारत माता की जय, वंदे मातरम आदि नारों की गूंज से पूरा परिदृश्य ही बदल गया था। डीजे के साथ हिन्दू वाहिनी के रूप में समर्पित युवा सेना पूरी तरह जोश में थी। इस दौरान जगह-जगह से लोगों ने अपने छतों पर से फूलों की बारिश की।
श्रीराम जन्मोत्सव शोभा यात्रा में कई युवा पंरपरागत अस्त्र लेकर भी यात्रा में शामिल हुए थे। युवा श्रद्धा व आस्था के साथ गाँव व कस्बों में घूम रहे थे। यात्रा में शामिल युवाओं की टोली भी आकर्षक लग रही थी। क्षेत्र के विभिन्न गाँव से बजरंग दल के कार्यकर्ता के साथ निकले युवाओं की अलग -अलग टीम थी। युवाओं की टोली जिस ओर से निकलती थी तो लोग समझते थे कि शोभा यात्रा आ गई।
आप को बतातें चलें कि राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ खण्ड बभनी,काशी प्रान्त द्वारा हिन्दू नव वर्ष के शुभ अवसर पर विशाल शोभा यात्रा बीजपुर स्वागत गेट से प्रारम्भ होकर नेमना,चेतवाँ,जरहाँ,बखरिहवाँ,चपकीअसनहर होते हुए बभनी पर एकत्रित हुए। बभनी बाजार से बड़होर होते हुए बनवासी कल्याण आश्रम कारीडाड़ पहुँचे।जहाँ पर जलपान की व्यवस्था संस्था द्वारा की गई थी। लोगों ने ततपश्चात सभा कर जुलुस का समापन किया।