रामजियावन गुप्ता
बीजपुर/सोनभद्र बीजपुर बाजार स्थित श्री बेड़िया हनुमान मंदिर परिसर में नौ दिवसीय श्रीराम कथा सत्संग महोत्सव के दूसरे दिन सत्संग और संत चरित्र कथा व्रतांत पर श्रीराम कथा का प्रसंग रहा।कथा वाचक राममोहन दास रामायणी ने कहा कि आज भी रामचरित्रमानस में संस्कार और सांस्कृतिक पूर्ण रूप से समाहित है।तुलसी दास ने भगवान राम का जीवन सटीकता से भरा हुआ बताया।राम की मर्यादा,वीरता और सामान्य जन के प्रति उनके प्रेम से अत्यंत प्रभाव शाली रहा है।भगवान राम द्वारा साधारण मानव के रूप में किए गए सदकर्मों की कथा को सामान्य जनमानस तक पहुँचाने के लिए ही तुलसीदास ने रामचरित्र मानस के8 रचना की जिसके सुनने से व्यक्ति का कल्याण होता है।कथा वाचक रामायणी ने रामकथा की रसधारा बहाते हुए कहा कि प्रेम एक आग है इसमें उतर कर ही परमात्मा की प्राप्ति संभव है।संगीतमयी श्रीराम कथा की अमृत वर्षा में “अभी तो जगाया तुझे फिर सो गया “राजा राम राम सीता राम “जैसे मधुर भजन सुना श्रोताओं को झूमने पर मजबूर कर दिया।माँ सती कथा का भी वर्णन किया गया।
इस मौके पर संत महात्माओं के साथ सैकड़ो की संख्या में भक्त श्रोताजन उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal

