@भीमकुमार
दुद्धी । शनिवार को सिविल बार संघ की नई कार्यकारिणी की निर्वाचित पदाधिकारियों ने पद और गोपनीयता को शपथ लिया।
अध्यक्ष रामलोचन तिवारी की टीम को पूर्व चेयरमैन एवं सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव एक मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा ने शपथ दिलाई ।शपथ ग्रहण समारोह को सम्बोधित करते हुए मुंसिफ मजिस्ट्रेट प्रशांत मिश्रा ने कहा कि यहां के अधिवक्ताओं में मतभेद तो है लेकिन मनभेद नही हैं जो सबसे अच्छी बात है वही उन्होंने अधिवक्ताओं से सस्ता न्याय दिलाए जाने की बात कही।
बार काउंसिल ऑफ उ प्र के पूर्व चेयरमैन एवं वर्तमाम सदस्य वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि जीतना लाभकारी तो है ही लेकिन हारने वाले को भी अनुभव और प्रेम मिलता हैं ।सपने वो होते है जो सोने नही देते और अपने वो होते हैं जो रोने नही देते।कहा कि शपथ में अधिकार व कर्तव्य की बात नही आई।हर जगह कर्मो की बात आई है।मगर आज नई कार्यकारिणी की स्थापना हुई आज से ही इनकी रचना नवनिर्वाचित टीम के पदाधिकारी करेंगे।
आज भारतीय नव वर्ष से सिविल बार का नया कार्यकाल आज से प्रारम्भ हो रहा है।न्यायपालिका की स्थापना विलम्ब के लिए हुई। ईश्वर के प्रतिनिधि के रूप में न्यायाधिकारी कोर्ट में बैठता है ।इसलिए सस्ता सुलभ सरल न्याय देने की पूरी कोशिश की जानी चाहिए ।वही बार काउंसिल के पूर्व चेयरमैन वीरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव ने माँ बाप की सेवा का संकल्प दिलाते हुए कहा कि मां के बिना प्रकृति की सृष्टि भी अधूरी है।मेरी उम्र भी मेरी मां की दुआएं तय करती हैं इसलिए सभी को अपने माँ बाप की सेवा करने का शपथ लेना चाहिए।
इस मौके पर कुलभूषण पाण्डेय ,नंदलाल, लवकुश प्रजापति, प्रकाश,रामेश्वर राय , प्रेमचंद यादव ,सत्यनारायण यादव,महेशानंद भाई, रविन्द्र जायसवाल, कन्हैयालाल ,सुरेंद्र गुप्ता, अमिताभ जायसवाल, आनंद गुप्ता ,रामजी पाण्डेय ,जितेन्द्र श्रीवास्तव ,राजेन्द्र श्रीवास्तव , दिनेश अग्रहरि ,अरुणोदय जौहरी ,मनोज तिवारी ,रामपाल, ममता मौर्या ,प्रभु सिंह ,दिनेश आढ़ती,चित्रांगददुबे सहित अन्य अधिवक्ता गण मौजूद रहे ।शपथ ग्रहण समारोह की अध्यक्षता मुख्य चुनाव अधिकारी नन्दलाल ने किया तथा संचालन मनोज मिश्रा ने किया ।
सिविल बार की नवनिर्वाचित टीम ने लिया शपथ
दुद्धी ।सिविल बार संघ की नवनिर्वाचित पदाधिकारियों ने शनिवार को शपथ ली जिसमें अध्यक्ष रामलोचन तिवारी ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष इन्द्रेश सिंह ,उपाध्यक्ष अरविन्द कुमार व सुरेन्द्र राय ,कनिष्ठ उपाध्यक्ष मनोनीत मनोज तिवारी,मनोनीत सचिव राकेश श्रीवास्तव ,मनोनीत कोषाध्यक्ष महेंद्र जायसवाल,सह सचिव प्रशासन शिवचन्द एवं सह सचिव प्रकाशन सुखसागर यादव सहित गवर्निंग काउंसिल वरिष्ठ और गवर्निंग काउंसिल कनिष्ठ के 6-6 सदस्य मनोनीत किए गए ।