शक्तिनगर ज्वालामुखी मंदिर में भक्तो का उमड़ा जनसैलाब

सोनभद्र शक्तिनगर।उर्जाचंल की शक्तिपीठ माँ ज्वालामुखी देवी के मंदिर पर चैत नवरात्रि के पहले दिन माँ के दर्शन पूजन के लिए दर्शनार्थियों का जनसैलाब उमड़ पड़ा।बताते चले कि शनिवार की भोर से लेकर देर रात तक भीड़ जमी रही।पहले दिन लगभग पच्चीस हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने माँ के दरबार में अपना मत्था टेका।बासान्तिक नवरात्र के पहले दिन शनिवार की भोर से ही दर्शनार्थी माँ ज्वालामुखी देवी का दर्शन पूजन करने के लिए मंदिर पहुंच गये। माँ की श्रृंगार आरती के बाद चार बजे भोर जब मंदिर का कपाट दर्शनार्थियों के लिए मंदिर के पुजारियों ने खोला तो मंदिर के अन्दर दर्शनार्थियों की भीड़ जमा हो गयी। दिन चढ़ने के साथ-साथ दर्शनार्थियों की भीड़ भी बढ़ने लगी।महिला, पुरुष दर्शनार्थियों की अलग-अलग लम्बी लाइने लग गई। दर्शनार्थियों को लाइन से मंदिर के अन्दर जाने तथा मंदिर में पूजा करने के बाद गर्भ गृह से बाहर निकालने के लिए सुरक्षा में जगह-जगह पुलिस की चाक चौबंद व्यवस्था दिखी। मंदिर के सिंह द्वार से लेकर गर्भ गृह तक चिल-चिलाती धूप में दर्शनार्थी लाइन में खड़े दिखाई पड़े। दोपहर में दर्शनार्थियों की लाइन छोटी हुई किन्तु शाम होते-होते फिर से सुबह की तरह लम्बी हो गयी।रात ग्यारह बजे तक दर्शन पूजन का क़म चलता रहा। सीओ पिपरी ज्ञान प़काश राय एवं थानाप़भारी आशीष सिंह चक़मण कर मेला ब्यवस्था का जायजा लेते दिखाई पड़े।******* ******** ********* ******इनसेटपुजारियों ने आम व खास लोगों के लिए दर्शन कराने की अलग ब्यवस्था बनाई।माँ ज्वालामुखी मंदिर के गर्भ गृह में लगे बगल के गेट से मंदिर के पुजारी आम व खास लोगों को गर्भगृह में घुसा कर दशर्न पूजन कराते व माँ का पैर छुआते दिखाई पड़े। दिन भर चले इस सिलसिले से लाइन में लग कर दर्शन-पूजन करने वाले दर्शनार्थियों को काफी परेशानी हुई। पुजारियों के इस ब्यवस्था के प्रति दर्शनार्थियों में नाराजगीय दिखाई पड़ी।******** ********* *******

Translate »