बभनी सोनभद्र (अरुण पांडेय/ विवेकानंद)जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई प्रथम परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कालेज चपकी व द्वितीय परीक्षा केंद्र दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कॉलेज बभनी बनाया गया था
जहां द्वितीय परीक्षा केंद्र दक्षिणांचल ग्रामोदय इण्टर कालेज बभनी से प्रधानाचार्य एस.के.पांडेय के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार 352 छात्र पंजीकृत थे जिनमें 298 छात्र उपस्थित व 54 अनुपस्थित रहे परीक्षा विभाग द्वारा सी.एल. शुक्ला व उपाध्याय जी की मौजूदगी में हुआ परीक्षा प्रभारी सूर्यकांत दूबे रहे। वहीं प्रथम परीक्षा केंद्र राजकीय इंटर कॉलेज चपकी से प्राप्त से प्रधानाचार्या सविता जायसवाल के द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार अनुसार कुल 500 छात्र पंजीकृत थे जिनमें 410 छात्र उपस्थित रहे और 90 छात्र अनुपस्थित रहे केंद्र व्यवस्थापक सविता जायसवाल व खंड शिक्षा अधिकारी संजय कुमार के देख-रेख में शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ।