सोनभद्र। जनता दल (यू ) की बैठक जिलाध्यक्ष अतुल प्रताप पटेल की अध्यक्षता में जिला कार्यलय पर सम्पन्न हुई। इस बैठक में लोकसभा चुनाव पर चर्चा हुई जिसमे नीतीश कुमार के जन आन्दोलन शराब छोड़ो और भ्रष्टाचार बन्द हो को लेकर जनता दल (यू) यूपी में चुनाव लडेगा । यूपी के रावर्ट्सगंज सुरक्षित सीट पर जदयू अपने दम पर चुनाव लड़ेगा इसके लिए पार्टी ने किसी भी दल से समझौता नही किया है। बैठक में परिचर्चा के बाद लोकसभा रावर्ट्सगंज के अंतर्गत सभी विधानसभा घोरावल से लखेन्द्र पटेल , उमेश पाण्डेय, सुशील देवी व राममूरत पटेल , रावर्ट्सगंज विधानसभा के प्रदीप सिंह चौहान , कमला विश्वकर्मा , राजेश कुमार , राममूरत दूबे , ओबरा विधानसभा में हीरालाल चौधरी , जितेन्द्र यादव , डा. एसपी गुप्ता ,माता सिंह पटेल और दुद्धी विधानसभा में जयराम पटेल , धर्मेन्द्र विश्वकर्मा , रामजी गौड़ को प्रभारी नियुक्त किया गया है। बैठक में सभी पदाधिकारियो व कार्यकर्ताओं को नीतीश कुमार के नीतियों को जन जन तक पहुचाकर लोकसभा चुनाव में प्रचार – प्रसार कर उम्मीदवार को जिताने का संकल्प लिया गया।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal