700 ग्रामीणो के सामने ,बिजली पानी की समस्या पर कब टूटेगी चुप्पी
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
म्योरपुर ब्लाक के अति दुरूह क्षेत्र ग्राम सभा पड़री के 700 आबादी वाले बोदरा डाड़ के ग्रामीणो ने गुरुवार को शुद्ध पानी और बिजली के की मांग को लेकर प्रदर्शन किया और पानी नही तो वोट नही के नारे लगाते हुए विधयाक ,संसद को जम कर कोसा ,कहा कि जन प्रतिनिधियों के लिए हम केवल वोटर बन कर कब तक रहेंगे ।सवाल उठाया कि सरकार बताये की हम इस देश के नागरिक है कि नही ।लीलावती ने कहा कि 1960 में हमारे पूर्वजो को सुनहरे सपने दिखाए गए और जंगल मे छोड़ दिया गया।जहां 48 साल से हम लोग रिहंद जलाषय का पानी पी रहे है।जिला प्रशासन को शर्म आना चाहिए।स्थिति यह है कि गन्दा पानी पीकर अपनी प्यास बुझाने को विवश है यहा के ग्रामीण गांव के सदानन्द भारती,हरि प्रसाद भारती,प्रभुनाथ ने बताया कि रिहन्द बांध जब बन रहा था तो पण्डित जवाहर लाल नेहरू ने पिपरी स्थित गेस्ट हाउस से क्षेत्र के जनता से वादा किया था कि पड़री ग्राम पंचायत को विशेष गांव के तहद विजली पानी अस्पताल सड़क ,स्कूल की सुविधा देंगे लेकिन हम लोग बून्द बून्द पानी को तरस रहे है गांव में दो माह पहले पोल तो गाड़ा गया पर बिजली नही पहुची है। कहा कि इस बार हम लोग न मतदान करेंगे न सियासी पार्टियों को गांवव्में घुसने देंगे। ग्राम प्रधान करोड़ पतिया देवी का कहना है कि जब तक सड़क नही बनती पानी की सुविधा संभव नही है।प्रदर्शन करने वालो में बरती देवी,बासमती देवी,कविता देवी,जय कुँवर देवी,रीता देवी,श्रीमती देव,सीता देवी,बिंदु कुमारी आदि शामिल रहे।