नए सत्र में बच्चो को वितरित किया गया पुरस्तक

विंढमगंज /सोनभद्र(प्रभात कुमार)विकासखंड दुध्दी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धुमा के मॉडल पूर्व माध्यमिक विद्यालय पर आज छात्र-छात्राओं को सरकार की मंशा के अनुरूप नया सत्र प्रारंभ होने पर पुस्तकों का वितरण किया गया।

image

पुस्तक वितरण के दौरान छात्र और छात्राओं को संबोधित करते हुए विद्यालय के हेड मास्टर अवधेश कनौजिया ने कहां की सरकार के द्वारा सर्व शिक्षा अभियान के तहत निशुल्क पुस्तक का वितरण ड्रेस का वितरण व मध्यान भोजन की व्यवस्था बनाई गई है ताकि हर ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे गरीब परिवार के बच्चे शिक्षा ग्रहण कर अपने घर का गांव का समाज का जिले का वह देश का नाम रोशन करें विद्यालय में प्रतिदिन अध्यापकों के द्वारा शिक्षण का कार्य कराया जाता है विद्यालय में नामांकित बच्चे शत-प्रतिशत आकर शिक्षा ग्रहण करें ताकि उनका सर्वांगीण विकास हो सके आज के परिवेश में शिक्षा ही सर्वोपरि है जहां शिक्षा नहीं है वहां अंधकार ही अंधकार है समय-समय पर विद्यालय के विशाल प्रांगण में सांस्कृतिक कार्यक्रम खेल कूद का कार्यक्रम कराया जा रहा है ताकि आपका शारीरिक विकास हो सके पुस्तक वितरण में 148 छात्रों  व 116 छात्राओं को दिया गया इस दौरान विद्यालय के अध्यापक संतोष कुमार रमेश कुमार लालमन कुमार मौजूद रहे।

Translate »