मालगाड़ी के चार बैगन पटरी से उतरे, आवागमन हुआ ठप

सोनभद्र। धनबाद मण्डल के नक्सल क्षेत्र के चोपन शक्तिनगर रूट पर ओबरा थाना  इलाके के फफराकुण्ड रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी की 4 बोगी पटरी से डिरेल हो गयी । रेल के ड्राइवर ने इसकी सूचना  तत्काल इसकी जानकारी स्टेशन अधीक्षक फफराकुण्ड व चोपन को दिया ।

image

जिन्होंने मामले को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद अप और डाउन ट्रेन गोमो – बरवाडीह – चुनार पैसेंजर, त्रिवेणी एक्सप्रेस, लिंक एक्सप्रेस, शक्तिनगर पैसेंजर को जो जहां थी वही रोक दिया गया। रेलवे पटरी टूटने की सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया और पटरी की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारी मौके पर पहुच ट्रैक की मरम्मत में जुट गए।

image

सोनभद्र में धनबाद मण्डल के नक्सल क्षेत्र के चोपन  – शक्तिनगर रूट पर ओबरा  इलाके के फफरा कुण्ड रेलवे स्टेशन के पास  शक्तिनगर जा रही खाली मालगाड़ी की चार बोगियां पटरी से उतर गयी जिसकी वजह से ट्रैक टूट गया। मालगाड़ी के चालक ने इसकी सूचना तत्काल फफराकुण्ड  रेलवे स्टेशन मास्टर व चोपन स्टेशन अधीक्षक को दिया। मालगाड़ी के पटरी से उतरने  को गम्भीरता से लेते हुए उच्चाधिकारियों को सूचना देने के बाद अप और डाउन ट्रेन गोमो – बरवाडीह – चुनार , त्रिवेणी एक्सप्रेस , लिंक एक्सप्रेस ,शक्तिनगर पैसेंजर को रद्द कर दिया गया इसके साथ ही  मालगाड़ी को जो जहां थी वही रोक दिया। रेलवे पटरी टूटने की सूचना पर रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया और पटरी की मरम्मत के लिए विभागीय अधिकारी मौके पहुच ट्रैक की मरम्मत में जुट गए।

image

वही ट्रैक से मालगाड़ी के उतरने की सूचना पर मौके पहुचे यातायात प्रबंधक के.एन. सहाय (यातायात प्रबन्धक  , चोपन धनबाद मण्डल , सोनभद्र) ने बताया कि यह मालगाड़ी चोपन से शक्तिनगर जा रही थी । जिसके चार बैगन पटरी से उतर गए है जिसकी वजह से ट्रैक टूट गयी है जिसकी मरम्मत का कार्य किया जा रहा है। यहां हमारी सबसे बड़ी प्राथमिकता यह है कि इस रूट पर यातायात को जल्द से जल्द बहाल कराया जाय। 

Translate »