सोनभद्र।आज भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा की बैठक छपका स्थित भाजपा कार्यालय पर संपन्न हुई ।बैठक में सर्वप्रथम पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया। बैठक में मुख्य अतिथि लोकसभा संयोजक गोविंद यादव, कार्यक्रम प्रमुख शिव कुमार गुप्ता, कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजीत रावत द्वारा किया गया।
कार्यक्रम का संचालक महामंत्री धर्मवीर त्यागी द्वारा किया गया बैठक में लोकसभा संयोजक गोविंद यादव द्वारा बताया गया आगामी 13 व 19 अप्रैल को म्योरपुर स्थित रामलीला मैदान में कार्यक्रम होना सुनिश्चित हुआ है इसमें भारी से भारी संख्या में कार्यकर्ताओं को पहुंचने हेतु बल दिया गया। बैठक में मुख्य रूप से आकाश कुमार करवाल, गोविंद भारती, पलटू राम, सीता राम भारती, गोविंदराम, सूर्य प्रकाश कनौजिया, रामजतन भारती ,छोटेलाल पासवान ,अंनिकेत कुमार , ज्ञानी जेल सिंह भारतीय, प्रेम लाल ,संजय कुमार निराला, ददन भारती, सुरेंद्र कुमार, संजय कुमार, राम भारती, धर्मवीर त्यागी, जगरनाथ पासवान राजेश्वर प्रसाद दीपचंद महतो जितेंद्र बाल्मीकि आदि कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal
