@भीमकुमार
दुद्धी। पूर्व प्राथमिक विद्यालय नगवां में आज विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह में कक्षा 6-7 के बच्चों ने टीका लगाकर पुष्पवर्षा से कक्षा 8 के बच्चों का स्वागत किया। सरस्वती वंदना से कार्यक्रम का प्रारम्भ हुआ एवं बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम करके समारोह को आकर्षिक बनाया गया। और स्कूल के मेधावी छात्रो को प्रधानाध्यपक ने सम्मानित कर उनके सुखद भविष्य की कामना की।
समारोह में विद्यालयों के अध्यापिकाओं ने बच्चों को अपने लक्ष्य निर्धारित करके कड़ी मेहनत करने का मंत्र दिया और सभी से अनवरत शिक्षा चालु रखने का संकल्प भी कराया। शिक्षक राजेन्द्र प्रसाद,वंदना कुशवाहा, संध्या लता, ने शिक्षा का महत्व बताते हुए जीवन की हर समस्या का समाधान शिक्षा को बताया।
उन्होंने भावुक होते हुए कहा कि तीन वर्षों का जो समय आप लोगो के साथ बीता वो निश्चित रूप से कभी नहीं भुलाया जा सकता है। कक्षा 8 के छात्रों ने विद्यालय में सिखाये गए नैतिक और शैक्षिक मूल्यों को जीवन भर पालन करने और शिक्षित, सुसंस्कृत, जागरूक नागरिक बनके देश सेवा का संकल्प भी लिया। छात्रों को उपहार स्वरूप गिफ्ट भी प्रदान किये गए। कार्यक्रम में विद्यालय का सम्पूर्ण स्टाफ उपस्थित रहा।