चुनाव के मद्देनजर पीठासीन अधिकारियों के प्रथम दिन के प्रशिक्षण में गैर हाजिर रहने वाले 11 लापरवाह पीठासीन अधिकारियों के खिलाफ कोतवाली राबर्ट्सगंज में एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही शुरू

सोनभद्र/दिनांक 01 अप्रैल, 2019। जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित कुमार अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लोक सभा सामान्य निर्वाचन-2019 के तैयारियों के सिलसिले में मतदान कराने के लिए सोमवार को राजकीय पालीटेक्निक लोढी में जिले के चारो विधान सभा के लिए दो पालियों में कुल एक हजार पीठासीन अधिकारियों का प्रषिक्षण कराया जाना था, जिसमें 902 उपस्थित होकर प्रषिक्षण प्राप्त किया, 87 कार्मिक ऐसे पाये गये जिनकी निकट सेवानिवृत्ति या स्थानान्तरित हुए थे या निर्वाचन जुडे थे या डबल ड्यूटी थी। प्रषिक्षण 11 कार्मिक उपस्थिति नही हुए, उन्हे सीधा फोन कर बुलाने पर भी अपने लापरवाही का परिचय दिया, यानी जानबूझकर 11 कार्मिक पीठासीन अधिकारी के रूप में प्रषिक्षण लेने नही आयें और न ही कोई गैरहाजिर की वजह बतायी।मुख्य विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी कार्मिक व जिला विकास अधिकारी/प्रभारी अधिकारी प्रषिक्षण ने जानकारी देते हुए बताया कि वाणिज्य कर के श्याम सुन्दर दुबे, बेसिक षिक्षा विभाग के गिरिजा प्रसाद सिंह, अशोक कुमार, चन्द्रषेखर सिंह, छन्नू प्रसाद, लालमनि प्रसाद, रविन्द्र प्रसाद, जिला विद्यालय निरीक्षक के अब्दुल सलाम आरिफ, भूमि संरक्षण विभाग के अषोक कुमार शुक्ला, आयुर्वेद एवं यूनानी विभाग के लालमन प्रसाद व एनटीपीसी रिहन्द्र के रामनरेष राम के खिलाफ लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1951 की सुसंगत धाराओं के तहत स्थानीय कोतवाली राबर्ट्सगंज में एफआईआर दर्ज कराने की कार्यवाही की जा रही है।

Translate »