दुद्धी ।आदर्श इंटर कॉलेज राबर्ट्सगंज के प्रिंसिपल डॉ सुरेश यादव को मॉर्निंग वॉक के दौरान गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के बाद लगातार शोक संवेदना व्यक्त की जा रही हैं ।यादव महासभा द्वारा रविवार को दुद्धी में जिला पंचायत सदस्य जगदीश यादव के आवास पर शोक सभा का आयोजन किया गया ।शोकसभा में दो मिनट का मौन रखकर प्रिंसिपल डॉ सुरेश यादव की आत्मा की शांति की कामना की । शोकसभा में वक्ताओं ने कहा कि इस तरह दिन – दहाड़े
एक प्रिंसिपल की हत्या किया जाना निन्दनीय हैं ।इससे यह साफ हो गया कि सूबे में जंगल राज चल रहा है और बदमाशों के हौसले बुलंद हैं इसका उदाहरण जिले में केवल मार्च महीने में दर्जन भर हुए हत्याएं या घटनाएं हैं जिसमें वन रक्षक की हत्या भी शामिल हैं ।पुलिस प्रशासन यदि जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी करते हुए खुलासा नहीं करती तो व्यापक आंदोलन किया जायेगा ।
शोकसभा में मुख्य रूप से जिला पंचायत सदस्य विंढमगंज जगदीश यादव ,यादव महासभा के ब्लॉक अध्यक्ष सरजू यादव ,यदुनाथ यादव ,प्रेमचंद यादव ,रामेश्वर राय ,बुद्धिनारायण यादव,रामचरण यादव ,विजय शंकर यादव ,नकछेदी यादव ,हरिशंकर यादव ,सुरेश भारती ,सोबरन सोनवान सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal