गहरी खदान में अनियंत्रित होकर ट्रक गिरने से ड्राइवर घायल,खलासी की मौत

डाला/सोनभद्र(गिरीश तिवारी)बिल्ली मार्कुंडी खनन क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ स्थित कई वर्षों से बंद पडी़ एक पानी भरी गहरी खदान में शुक्रवार की रात अनियंत्रित होकर ट्रक सत्तर फीट नीचे जा गिरा। इस हादसे में ट्रक चालक घायल हो गया और खलासी की मौत हो गई।घटना के उन्नीस घंटे बाद पुलिस ने शव बरामद कर अंत्यपरीक्षण के लिए जिला अस्पताल भेज दिया।
स्थानीय पुलिस चौकी क्षेत्र के लंगड़ा मोड़ स्थित लबालब पानी भरी एक खदान में गिट्टी लोड करने जा रहा ट्रक गिरने से ट्रक चालक राम अवध यादव (42)पुत्र जयश्री यादव गंभीर रूप से घायल हो गया वंही खलासी धर्मेंन्द्र यादव (30)पुत्र बच्चन यादव की मौत हो गई दोनों निवासी मरवटिया नौगढ चंदौली के बताए गए ।

image

प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार की रात्रि लगभग नौ बजे ट्रक किसी क्रसर प्लांट पर गिट्टी लोड करने जा रहा था कि बंद पडी़ खदानों के बीच सकरे रास्ते के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर खदान में  नीचे गिरकर पानी के अंदर समा गया तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पंहुचे जंहा पानी में तैरता हुआ चालक बचाने के लिए आवाज लगा रहा था आनन फानन में मौजूद लोगों द्वारा रस्सी के सहारे घायल चालक को बाहर निकाल कर उपचार के लिए चोपन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया।

image

तथा घटना की जानकारी पुलिस को दी गई जानकारी होते ही घटना स्थल पर पंहुची चोपन व डाला पुलिस ने मौका मुआयना के बाद रात्रि व खतरनाक जगह होने के कारण किसी प्रकार की जोखिम उठाने से बचने के लिए सुबह होने का इंतजार करने लगे।शनिवार की सुबह से तहसीलदार विकास कुमार पांडेय की देखरेख में शव बाहर निकालने का कार्य शुरु किया गया क्रेन व हाईड्रा व गोताखोरों की मदद से भारी मशक्कत के बाद शाम साढे चार बजे शव पुलिस द्वारा बरामद कर आवश्यक कार्यवाई के बाद जिला अस्पताल भेज दिया गया। राहत कार्य के दौरान चोपन थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह ,मनेश शंकर द्विवेदी के साथ डाला , चोपन, ओबरा पुलिस व क्षेत्रीय लेखपाल राजेश मिश्रा मौजूद रहे।

Translate »