कोल इंडिया के प्रथम महिला ने दिए स्कूली बच्चों को दिए सफलता के गुरु-मंत्रपूर्ण अनुशासन, समर्पण और लगन से ही जीवन में किसी भी क्षेत्र में सफलता पाने का रास्ता खुलता है। सफलता के ये गुरु-मंत्र नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की होल्डिंग कंपनी कोल इंडिया लिमिटेड (सीआईएल) की प्रथम महिला एवं कोल इंडिया लिमिटेड ऑफिसर्स वाइव्स समिति (सीआईएलओडब्ल्यूएस) की अध्यक्षा डॉ॰ (श्रीमती) निशा ठाकुर ने गुरुवार को अपने एनसीएल दौरे के दूसरे दिन दिए। वह एनसीएल के खड़िया क्षेत्र अतिथि गृह में आयोजित एक कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि स्थानीय स्कूली बच्चों से मुखातिब हुई। कार्यक्रम में एनसीएल के कृति महिला मंडल की अध्यक्षा श्रीमती संगीता सिन्हा और उपाध्यक्षा श्रीमती प्रतिमा पाण्डेय, श्रीमती विमला प्रसाद एवं श्रीमती नीलू ठाकुर बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित थीं।बच्चों से मुखातिब होते हुए डॉ॰ निशा ठाकुर ने उनसे समय की पाबंदी का पालन करने का आह्वान किया। साथ ही, उन्होंने कहा कि यदि आप में अपने जीवन में कुछ कर गुजरने का जुनून है, तो कोई लक्ष्य कितना भी कठिन क्यों न हो, आप उसे प्राप्त कर सकते हैं। एनसीएल द्वारा 100 मिलियन टन कोयला उत्पादन लक्ष्य हासिल करने की मिसाल देते हुए डॉ॰ निशा ठाकुर ने कहा कि कड़ी मेहनत एवं समर्पण से हम भी अपने सपने पूरे कर सकते हैं।बच्चे को देश का भविष्य बताते हुए उन्होंने कहा कि आज बच्चों की बेहतर शिक्षा में निवेश करके हम अपने देश का उज्जवल भविष्य सुनिश्चित कर सकते हैं। साथ ही, उन्होंने बच्चों के सम्पूर्ण व्यक्तित्व विकास के लिए उन्हें शैक्षणिक गतिविधियों से इतर म्यूजिक, डांस, थियेटर एवं खेल-कूद जैसी एक्टिविटीज में भाग लेने के प्रति प्रोत्साहित किया।कार्यक्रम में डॉ॰ ठाकुर ने खेल कूद और शैक्षणिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्कूली बच्चों को पुरस्कृत भी किया।इसके बाद उन्होंने एनसीएल के नेहरू शताब्दी चिकित्सालय (एनएससी) में भर्ती मरीजों का हाल-चाल जाना और उनके बीच फल वितरण किया।डॉ॰ ठाकुर के एनसीएल दौरे के दौरान कंपनी के कई कोयला क्षेत्रों एवं इकाइयों को नई सौगातें भी मिलीं। खड़िया क्षेत्र के अतिथि गृह को विस्तार मिला। साथ ही, वोकेशनल ट्रेनिंग सेंटर, जयंत क्षेत्र को हर्बल गार्डन और निगाही क्षेत्र को चिलड्रन पार्क की सौगात मिली।डॉ॰ ठाकुर ने पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश देने के लिए खड़िया क्षेत्र के अतिथि गृह एवं निगाही चिलड्रन पार्क में पौधा रोपण भी किया। उनके एनसीएल दौरे के दौरान एनसीएल के कृति महिला मंडल एवं उससे संबद्ध विभिन्न महिला समितियों की वरिष्ठ पदाधिकारी उनके साथ रहीं।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal