विमान को उतरने में उचे वृक्ष व मकान खड़ी कर रहे थे बाधा
पंकज सिंह/रोहित सिंह@sncurjanchal
कोल इंडिया के चेयरमैन अनिल कुमार झा को लेकर म्योरपुर हवाइ पट्टी पर पहुँचा विमान हवाइ पट्टी के सात चक्कर काटने के बाद आठवी बार लैंड कर सका कई बार चक्कर काटता देख म्योरपुर एवं आस-पास के ग्रामीण किसी अनहोनी की आशंका के कारण हवाईपट्टी के चारो ओर उमड़ पड़े।
कोल इंडिया के अध्यक्ष को एन.सी.एल मुख्यालय सिंगरौली जाना था वे विमान से 11.20 बजे म्योरपुर हवाईपट्टी पहुँचे रनवे की पोजिशन ठीक ढंग से न ले पाने के कारण विमान लैण्ड नही कर पा रहा था ,सात चक्कर लगाने के बाद आठवी बार मे प्लेन रनवे पर पहुँच सका तब एन.सी.एल के अधिकारी सुरक्षाकर्मियों एवं स्थानीय पुलिस ने राहत की सांस ली।विमान के लैण्ड करते ही अधिकारियों द्वारा उन्हें बुके भेंट की।वहा से चेयरमैन कैम्पस में स्थित गेस्ट रूम गए ,जहाँ 10 मिनट रुकने के बाद कार द्वारा सिंगरौली के लिये प्रस्थान कर गए इस दौरान एसआइ तारा चन्द मय हमराही सुरक्षा में मौजूद रहे।