चोपन/सोनभद्र(अरविन्द दुबे) स्थानीय नगर स्थित काली मंदिर के प्रांगण में रविवार को जय मां काली सेवा समिति के द्वारा बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता समिति के अध्यक्ष अशोक सिंह ने की तथा संचालन महामंत्री संजय जैन ने किया।बैठक में सर्वप्रथम जनवरी माह में हुये अखंड हरिकिर्तन के आय व्यय का लेखा जोखा रखा गया बैठक के दौरान हर वर्ष की भाँति इस वर्ष भी चैत्र नवरात्र के पावन अवसर पर मंदिर में होने वाले विभिन्न आयोजनों के साथ विशाल भंडारे के कार्यक्रम को लेकर चर्चा की गई साथ ही मंदिर में कराए जा रहे निर्माण कार्य के बारे में भी समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों के समक्ष चर्चा की गई जिससे के आने वाले दिनो में मंदिर की भव्यता एवं सुंदरता और भी बढ़ सके। बैठक के उपरांत समिति के लोगों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की बधाई दी तत्पश्चात सहभोज का आयोजन किया गया। इस मौके पर ध्यान सिंह, हिरालाल वर्मा, सुनिल तिवारी, संदीप अग्रवाल, प्रदीप अग्रवाल, सत्यप्रकास तिवारी, लल्लू श्रीवास्तव, दिव्य विकास सिंह, आशीष सिंह, हनुमान दास जायसवाल, पिंटू मिश्रा, अजय सिंह, कमलकिशोर सिंह, दिनेश गिरी, सुशील पांडेय, एस के श्रीवास्तव, दिनेश पांडेय, अर्जून शाव ,सोनू अग्रवाल सहीत समस्त पदाधिकारी गण व सदस्य मौजूद रहे।
SNC Urjanchal News Hindi News & Information Portal