आपसी भाई चारे का महापर्व होली पूरे उल्लास एवं परंपरानुसार मनायी गयी

हर्षोउल्लास से रंगोत्सव मनाया गया । शक्तिनगर;सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन के आवासीय परिसर में होली धूमधाम से मनायी । विद्युत गृह के मुख्य महाप्रबंधक देवाशीषसेन की अगुवाई में फागुन पूर्णिमा की रात लग्नानुसार दुर्गापूजा मैदान पर परंपरानुसार फागुन की गीत होली गीतों के मध्य होलिका जलायी गयी । मुख्य महाप्रबंधक एवं स्टेशन में उपस्थित समस्त महाप्रबंधक गण ,अधिकारियों, श्रमिक संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप में होलिका पूजन उपरान्त होली जलायी ।होलिका दहन के उपरान्त रात्रि में ही रंग-गुलाल खेलना आरंभ हो गया । अल सुबह रंगोत्सव आरंभ हो गया । आवासीय परिसर स्थित जी.एम.बंगला, क्लब नं0-1 में होली मिलन के भव्य समारोह आयोजित किये गये ।विगत वर्षो के भांति इस वर्ष भी आवासीय परिसर स्थित मनोरंजन केन्द्र संचालन समिति के संयोजन में होली मिलन समारोह का आयोजन मुख्य महाप्रबंधक श्री सेन के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया । होली गीतों के मध्य कर्मचारियों, आवासीय परिसर के निवासियों ने मुख्य महाप्रबंधक एवं स्टेशन के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ जम कर रंग-गुलाल खेला तथा एक दूसरे को होली की बधाईयां दी । हसी -खुषी ठिठोली -ठहाकों को बढ़ाया ठंठई, मिठाई ने । मनोरंजन केन्द्र में आयोजित होली मिलन में एनटीपीसी कर्मचारियों के साथ भारी संख्या में संविदा श्रमिकों एवं पुनर्वास बस्तियों के निवासी सहभागी रहे । सायं काल टाउनषिप के रहवासियों ने साफ-सुथरे परिधानों में सजधज कर अपने-अपने मित्रों, संबंधियों के घर जाकर होली मिले तथा झक कर होली दावतों का लुफ्त उठाया । । उक्त आशय की जानकारी आदेश कुमार पाण्डेय प्रबंधक मा0संसा0-जन संपर्क ने दी।

Translate »