एनटीपीसी सिंगरौली मे विश्व जल दिवस पर जन चेतना जागरण कार्यक्रम आयोजित

शक्तिनगर सोनभद्र।एनटीपीसी लिमिटेड/सिंगरौली सुपर थर्मल पावर स्टेशन मेन प्लांट स्थित एमटीमी सम्मेलन कक्ष में जल दिवस मनाया गया । जल दिवस कार्यक्रम में सहभागी अधिकारियों ने जल बचाने का संकल्प लिया कि हम एनटीपीसी के सदस्य के संयंत्र संचालन , कार्यालय में क्षेत्रों और टाउनशिप में हमारे दिन-प्रतिदिन की गतिविधियों में एनटीपीसी जल नीति-जल संरक्षण के प्रति अपनी वचनबद्धता की प्रतिज्ञा लेते है। शपथ वाचन के क्रम में एस सी नायक, महाप्रबंधक ;प्रचालन ने कहा कि हम जल को एक आवश्यक और अनमोल संसाधन के रूप में मनाने के लिए प्रतिबद्ध हैं । हम उन सभी गतिविधियों पर जोर देंगे जो कम जल पदछाप छोड़ने वाली हों । इस अवसर पर वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा जल संरक्षण पर स्तरीय विचार गोष्ठी का भी आयोजन किया गया जिसमें विशेषज्ञ अभियन्ताओं ने अपने अपने बहुमूल्य विचार रखें । हम व्यक्तिगत रूप से और एक समाज के रूप में सतत जीवन शैली अपनाने की प्रतिज्ञा करते है। अपने संक्षिप्त उद्बोधन में महाप्रबंधक ;अनुरक्षण एस मैथ्यु ने जल को सबसे चमत्कारी द्रव बताते हुए जल के संरक्षण का हर संभव प्रयास किये जाने का परामर्श रखा । कार्यक्रम के संयोजक अपर महाप्रबंधक ईईएमजी बी जे सी शास्त्री ने अवगत कराया कि जल दिवस -2019 के मौके पर विषय से संबंधित विभिन्न प्रतियोगिताओं के आयोजन किये जायेग,जिसमें सभी की भागीदारी की अपेक्षाएं भी रखी । इस अवसर पर कर्मचारियों उनके परिवार के सदस्यों के लिए निबंध, नारा आदि अलग- अलग प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। शपथ वाचन के मौके पर अपर महाप्रबंधक अनिल श्रीवास्तव, पी एन तिवारी, बी एन झा, बी डी झा, अजित कुमार सिंह, एस ए सिददकी, राजेश जैन, डी के सारस्वत सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, अनुभागाध्यक्ष आदि एम टी पी हॉल में मौजूद रहे ।

Translate »