@भीमकुमार
दुद्धी ।रंगों का त्यौहार होली के मद्देनजर बुधवार को जिला अधिकारी अंकित अग्रवाल और पुलिस अधीक्षक सलमान ताज पाटिल ने दुद्धी का जायजा लिया ।दोपहर बाद करीब साढ़े तीन बजे दुद्धी तहसील मुख्यालय पहुँचे और उप जिलाधिकारी कक्ष में नगर पंचायत चेयरमैन राजकुमार अग्रहरि ,सदर मु शमीम अंसारी ,जय बजरंग अखाड़ा समिति के कन्हैयालाल और सुरेन्द्र गुप्ता सहित अन्य प्रबुद्धजनों से मुलाकात होली त्यौहार के बारे जानकारी लिया और यहां के होली मनाने की परम्पराओं से अवगत हुए ।जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने सभी दुद्धी नगरवासियों को होली की शुभकामनाएं देते हुए होली का त्यौहार आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ मनाने की अपील किया। पुलिस अधीक्षक सलमान टी पाटिल ने कहा कि त्यौहार पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं उन्होंने कहा कि आपसी सौहार्द बिगाड़ने वालों के खिलाफ पुलिस पूरी सख्ती से निपटने के लिए तैयार है ।
अंत में जिला अधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली का जायजा लिया और व्यवस्थाओं के बारे में जानकारी प्राप्त करने के बाद सी ओ और कोतवाल को आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।इस दौरान उप जिलाधिकारी डॉ के एस पांडेय ,सी ओ एस के विश्नोई ,तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ,कोतवाल ए के सिंह सहित अन्य पुलिस और कर्मचारीगण मौजूद रहे ।