राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत लगा शिविर

@भीमकुमार

image

दुद्धी ।कस्बे के महावीर सरस्वती शिशु मंदिर में मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।स्वास्थ्य परीक्षण कर रहे डॉ गौरव सिंह ने बताया कि मंगलवार को राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के महावीर सरस्वती शिशु मंदिर में कुल 115 बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।जिसमें दन्त रोग के 13 ,खून की कमी 6 सहित अन्य सर्दी जुकाम आदि बीमारी पाई गई ।दो बच्चों को सूजन के कारण सी एच सी दुद्धी के लिए रेफर किया गया ।जबकि 12 बच्चों का ऑन स्पॉट ट्रीटमेंट किया गया ।उन्होंने बच्चों को हाथ धुलाई और साफ-सफाई के विभिन्न तरीकों को भी विस्तार से बताया ।वही प्राथमिक स्तर के बच्चों को आयरन की गोली सप्ताह में एक बार तथा जूनियर हाईस्कूल स्तर के बच्चों को आयरन फोलिक लार्ज गोली सप्ताह में एक बार दिया जाता हैं ।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम की टीम में डॉ गौरव सिंह,डॉ प्रदीप कुमार ,स्टाफ नर्स शशिकला ,फार्माशिष्ट महेंद्र के अलावा विद्यालय के प्रबंधक श्यामजी सिंह,उपाध्यक्ष डॉ ओंकारनाथ ,प्रधानाचार्य अनिल तिवारी तथा अध्यापकों में राजू ,भगवानदास,सूरज,अंजू,बबिता ,देवी कुमारी,आकांक्षा,दिव्या सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

image

इनसेट-
राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य परीक्षण के तहत पाए गए गम्भीर रोग
दुद्धी ।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के तहत ब्लॉक क्षेत्र में चल रहे स्वास्थ्य परीक्षण में अब तक कई ऐसे गम्भीर बीमारी पाए गए हैं जिसका क्षेत्र के गरीब परिवार इलाज कराने में सक्षम नही होते है ।राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य टीम के डॉ गौरव सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य परीक्षण में कई गम्भीर बीमारी सामने आई हैं जिसमें से कई लोगों को जिला अस्पताल तक रेफर किया गया है ।उन्होंने बताया कि दुमहान गांव के घाट पिंडारी में पढ़ने वाला एक छात्र तथा एक हिराचक तथा एक महूअरिया गांव में भी पीड़ित बच्चे पाए गए हैं ।

Translate »