शांतिपूर्ण ढंग से मनाए होली का त्योहार,अराजकतत्वों पर प्रशासन कि रहेगी पैनी नजर

@भीमकुमार

image

दुद्धी।स्थानीय तहसील सभागार में रविवार को होली के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक संम्पन हुई। बैठक की अध्यक्षता तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने किया। तहसीलदार शशिभूषण मिश्र ने पीस कमेटी की बैठक को  संबोधित करते हुए कहा कि अमन चैन से त्योहार मनाया जाना चाहिए जिससे आपसी सौहार्द बना रहे ।दुद्धी में लोग हमेशा मिल जुलकर त्योहार मनाते हैं यह बहुत अच्छी बात है जो बातें हमने सुनी वह देखने को भी मिल रही हैं । ।उन्होंने बिजली विभाग के अधिकारियों से बात करके बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने के निर्देश दिए तथा नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी भारत सिंह को निर्देशित किया कि सफाई की व्यवस्था समयानुसार प्रतिदिन करना अनिवार्य है। इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष राजकुमार अग्रहरि, जेबीएल अध्यक्ष कन्हैयालाल अग्रहरी,सदर मु0 शमीम अंसारी,दिनेश अग्रहरी,सुरेन्द्र गुप्ता ,मोनू सिंह ,अरुणोदय जौहरी, कुलभूषण पाण्डेय,राफे खाँ ,नीलू खां ,एस आई वंशनारायण यादव,राकेश राय ,राम विलास ,लाल बहादुर, कां प्रमोद सिंह, अजय सिंह सहित सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Translate »