50 लाख की शराब के साथ एक आरोपी को भारत भूषण ने पकड़ भेजा सलाखो के पीछे

वाराणसी (नौशाद अन्सारी) 50 लाख की शराब के साथ एक आरोपी को भारत भूषण ने पकड़ भेजा सलाखो के पीछे।
image
जी हाँ हम बात कर रहे है लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी की।उन्होंने विगत एक महीने के अंदर तक़रीबन 80 लाख के नशे के सामान के साथ 3 तस्कर व मुठभेड़ में अंतर्राज्यीय गैंग के 5 लोगो को चोरी के बाइक जेवरात व कट्टा के साथ गिरफ्तार किया था।आज फिर उन्होंने 50लाख के अवैध शराब के साथ एक आरोपी को पकड़ा है।पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रही मादक पदार्थों तस्करी व संदिग्ध व्यक्ति व वाहन की चेकिंग करने हेतु लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी मय हमराही मालवीय चौराहे पर मौजूद थे तभी बजरिये मुखबिर के द्वारा सुचना मिला के सीर गोवर्धनपुर के एक मकान में अवैध शराब भारी मात्रा में रखा है।आनन फानन में उक्त जगह दबिश देकर घेराबन्दी करके एक आदमी को मकान के अन्दर से शराब की पेटी को निकालकर बाहर रखते समय पकड़ लिया गया।भारत भूषण ने बताया के आरोपी का नाम म बबलू यादव पुत्र राममिलन यादव निवासी काशीपुरम कालोनी सीर गोवर्धनपुर लंका है।उन्होंने बताया के 542 पेटी में 6504 बोतल अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ है जिसकी कीमत 50लाख है।
image
आरोपी को अवैध शराब के साथ पकड़ने वाली टीम में लंका एसएचओ भारत भूषण तिवारी,एसआइ प्रकाश सिंह,एसआइ घनश्याम शुक्ला,एसआइ शैलेन्द्र सिंह,एसआइ अमरेन्द्र पांडेय,कांस्टेबल शिवपूजन बिन्द,आदित्य राय,बसन्त सिंह,मुकेश चौहान, शारदा प्रसाद,अजय सिंह,मनीष वर्मा, दीपक,अमित कुमार,भानू सिंह,मानस तिवारी राजेश सेंगर व अमित राय शामिल थे।

Translate »